राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी चम्पावत में कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार की संभावनाएँ विषय पर कैरियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी(चंपावत)- राजकीय महाविद्यालय अमोडी, चम्पावत में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण एवं रोजगार की संभावनाएँ विषय पर कैरियर काउंसलिंग का बुधवार को आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता सहायक प्रोफेसर डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिलाओं हेतु संभावित रोजगार के विभिन्न स्रोतो पर विस्तृत मूल्यवर्धक जानकारी दी गयी, साथ ही उत्तराखण्ड की ख्याति प्राप्त महिलाओं व उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं जैसे तीलू रौतेली, गौरा देवी, गौरा पन्त शिवानी, बछेन्द्री पाल, डॉ0 हर्षवन्ती विष्ट आदि के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

इसी क्रम में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाओं हेतु रोजगार के विभिन्न स्रोतो जैसे हेल्थ केयर उद्योग, खानपान उद्योग, कैफे, ब्यूटी पार्लर व्यवसाय, ब्राइडल मेकअप स्टूडियों, क्रियेटिव राइटिंग, ब्लॉगर, आईटी व साफ्टवेयर उद्योग, बेब डेवलपमेन्ट, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, डाटा एन्ट्री व आपरेटर कार्य, कला व हस्तकला, फैशन उद्योग पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी साथ ही मुद्रा लोन व अन्य ऋण योजनाओं से सब्सिडी युक्त लोन प्राप्त करने के बारे में बताया गया।

द्वितीय विषय जल संरक्षण व जल की उपयोगिता व बचाव के बारे में महाविद्यालय के प्रो0 संजय कुमार गंगवार, प्रो0 अतुल कुमार मिश्र व डॉ0 रेखा मेहता ने जल संरक्षण और इसकी आवश्यकता व महत्व विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। बताया कि घरो में जल संरक्षण विविध प्रकार से किया जा सकता है, ताकि छोटे-छोटे प्रयासों से जल संरक्षण कर जल को सुरक्षित व संचित रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

इसके बाद महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण बढ़ाने हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया गया और विद्यार्थियों से अपने आस-पास के उन विद्यार्थियों तक सूचना पहुंचाने हेतु प्रेरित किया गया, जिन्होंने अभी तक महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लिया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैरियर काउंसलिंग प्रभारी श्रीमती पुष्पा के द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर के बारे में जागरूक करते हुए समयानुसार अपने कार्य पूर्ण करने को प्रेरित किया गया। साथ ही दोनो विषय महिला सशक्तिकरण व रोजगार की सम्भावनाएं तथा जल संरक्षण पर अपने विचार भी रखे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 रंजना सिंह साथ ही कार्यालय कार्मिकों में कार्यालय प्रधान सहायक हरीश चन्द्र जोशी, दशरथ सिंह बोहरा, महेश लाल व दिनेश चन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भागीरथी भट्ट, विमला, हंसा भट्ट, निशा जोशी, निर्मला, चारू काण्डपाल, देवेन्द्र सिंह नेगी, हरीश, रूपा आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles