चंपावत(उत्तराखंड) – चंपावत जिले में लंबे समय से जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के तहत पशुपालकों को सस्ती दरो में मिलने वाले पशु आहार की सप्लाई कई महीनो से बंद पड़ी थी जिस कारण पशुपालकों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था पशुपालक बाजार से महंगे दामों मे पशु आहार खरीदने को मजबूर थे पशुपालकों के द्वारा मुख्यमंत्री व सहकारिता विभाग से पशु आहार की आपूर्ति करने की मांग बार-बार की जा रही थी वहीं पशुपालकों की मांग का संज्ञान लेते हुए शनिवार को लोहाघाट क्षेत्र में सहकारिता विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का पशु आहार उपलब्ध करवाया गया।
वहीं पशुआहार की गाड़ी आते ही पशुपालकों की भारी भीड़ लग गई जिसमें बड़ी संख्या में राय नगर चौड़ी, पाटन , डेसली ,बलाई, बनगांव, कर्णकरायत आदि क्षेत्र के पशुपालक पशु आहार लेने पहुंचे लोहाघाट की चांदमारी साधन सहकारी समिति के सचिव महेश बोहरा के द्वारा पशुपालकों को पशु आहार उपलब्ध करवाया गया ।महेश बोहरा ने बताया शनिवार को देहरादून से विभाग द्वारा 365 बैग पशु आहार के उपलब्ध कराए गए थे जिसे क्षेत्र के पशुपालकों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर बोहरा ने कहा विभाग द्वारा अब पशुपालकों को साइलेज उपलब्ध करवाया जाएगा वहीं पशुपालकों के द्वारा मुख्यमंत्री व सहकारिता विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा गया लोहाघाट क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लोग पशुपालन करते हैं जो उनकी आजीविका का मुख्य आधार है उन्होंने मुख्यमंत्री व विभाग से क्षेत्र की सभी सहकारी समितियां में सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के तहत लगातार साईलेज उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि क्षेत्र के पशुपालकों को योजना का लाभ मिलता रहे। वही पशुआहार को लेकर पशुपालकों में अफरा तफरी मची रही।