लोहाघाट: मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का पशु आहार आते ही टूट पड़े पशुपालक, लंबे समय बाद पहुंचा लोहाघाट क्षेत्र में पशु आहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – चंपावत जिले में लंबे समय से जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के तहत पशुपालकों को सस्ती दरो में मिलने वाले पशु आहार की सप्लाई कई महीनो से बंद पड़ी थी जिस कारण पशुपालकों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था पशुपालक बाजार से महंगे दामों मे पशु आहार खरीदने को मजबूर थे पशुपालकों के द्वारा मुख्यमंत्री व सहकारिता विभाग से पशु आहार की आपूर्ति करने की मांग बार-बार की जा रही थी वहीं पशुपालकों की मांग का संज्ञान लेते हुए शनिवार को लोहाघाट क्षेत्र में सहकारिता विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का पशु आहार उपलब्ध करवाया गया।

वहीं पशुआहार की गाड़ी आते ही पशुपालकों की भारी भीड़ लग गई जिसमें बड़ी संख्या में राय नगर चौड़ी, पाटन , डेसली ,बलाई, बनगांव, कर्णकरायत आदि क्षेत्र के पशुपालक पशु आहार लेने पहुंचे लोहाघाट की चांदमारी साधन सहकारी समिति के सचिव महेश बोहरा के द्वारा पशुपालकों को पशु आहार उपलब्ध करवाया गया ।महेश बोहरा ने बताया शनिवार को देहरादून से विभाग द्वारा 365 बैग पशु आहार के उपलब्ध कराए गए थे जिसे क्षेत्र के पशुपालकों को वितरित किया गया।

इस अवसर पर बोहरा ने कहा विभाग द्वारा अब पशुपालकों को साइलेज उपलब्ध करवाया जाएगा वहीं पशुपालकों के द्वारा मुख्यमंत्री व सहकारिता विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा गया लोहाघाट क्षेत्र में बड़ी मात्रा में लोग पशुपालन करते हैं जो उनकी आजीविका का मुख्य आधार है उन्होंने मुख्यमंत्री व विभाग से क्षेत्र की सभी सहकारी समितियां में सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के तहत लगातार साईलेज उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि क्षेत्र के पशुपालकों को योजना का लाभ मिलता रहे। वही पशुआहार को लेकर पशुपालकों में अफरा तफरी मची रही।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश
यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सीमांत क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर दे रहे दस्तक,बनबसा के मोहित चंद"मन्नत" ने संतोष ट्राफी हेतु चयनित हो पहले ही मैच में दागा गोल,4-1 से जीती उत्तराखंड की टीम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page