बनबसा(उत्तराखंड)- दिल्ली दौरे से सीधे चंपावत विधानसभा पहुंच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को बनबसा पहुंचे।इस दौरान सीएम धामी ने चम्पावत विधानसभा के बनबसा क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में रोड शो व जन सभाओं के माध्यम से जन सम्पर्क किया।
इस दौरान बनबसा क्षेत्र की जनता व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी सीएम धामी का फूल माला पहना व पुष्प वर्षा कर विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बनबसा के गुदनी व कैनाल क्षेत्र में जहां जनसभाएं की वही बनबसा नगर में रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी द्वारा जगह-जगह पर जनता का अभिवादन स्वीकार किया गया साथ ही जनता से 31 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान भी किया गया।वही मीडिया से वार्ता में चंपावत से बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आज वह चंपावत में एक बार फिर से जनता से आशीर्वाद मांगने आए हैं और उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है जिस तरह से जनता जगह-जगह पर उनका स्वागत कर रही है उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाली 31 मई को जनता उन्हें वोट स्वरूप अपना भरपूर आशीर्वाद देगी। क्योंकि चंपावत जनपद का बनबसा टनकपुर क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है। बचपन से इस क्षेत्र में आते रहे हैं और यहां की जनता का प्यार पाते रहें है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के बनबसा दौरे पर निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी,कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य,साध्वी प्राची,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,विधायक प्रदीप बत्रा,के अलावा गढ़वाल की कई विधानसभाओ के विधायक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।