सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत की बुधवार को कांग्रेस ने मनाई जयंती,नव निर्वाचित विधायक भुवन कापड़ी ने खटीमा की वीर वीरांगनाओं को किया इस अवसर पर सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – पूरे उत्तराखंड प्रदेश में बुधवार को जहां देश के गौरव रहे स्वर्गीय सीडीएस जरनल विपिन रावत की की जयंती को मनाया गया।वही खटीमा विधानसभा में भी कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक भुवन कापड़ी ने पूर्व सैनिकों व वीर वीरांगनाओं के साथ सीडीएस स्वर्गीय जरनल विपिन रावत की जयंती को धूमधाम के साथ कांग्रेस कार्यालय में मनाया।

विधायक खटीमा भुवन कापड़ी ने इस अवसर पर सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे शहीद वीर सैनिकों की वीर वीरांगनाओं को शॉल उड़ाकर उन्हे सम्मानित करने का काम किया।विधायक भुवन कापड़ी ने इस अवसर पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में खटीमा विधानसभा के सभी भूतपूर्व सैनिकों का उन्हे भारी मतों से जिताने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।

वही भूतपूर्व सैनिकों ने भी नव निर्वाचित विधायक भुवन कापड़ी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया।विधायक भुवन कापड़ी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की सीडीएस जरनल स्वर्गीय विपिन रावत देश के साथ उत्तराखंड का गौरव थे।इसलिए उनकी जयंती के अवसर पर आज उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों व वीर वीरांगनाओं के साथ सीडीएस विपिन रावत की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मना उन्हे याद किया है। वही उनके द्वारा इस अवसर पर खटीमा क्षेत्र की वीर वीरांगनाओं को सम्मानित करने का भी कार्य किया गया है।सीडीएस जरनल विपिन रावत के देश के प्रति योगदान को नही भुलाया जा सकता।उत्तराखंड के गौरव के रूप में विपिन रावत सदेव उत्तराखंड वासियों के दिल में रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने जहां कार्यक्रम का संचालन किया वही कार्यक्रम में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर, कांग्रेस पूर्व सैनिक विंग के अध्यक्ष राजेश ठकुराठी,नीरज पाठक,प्रकाश पांडे,अरविंद कुमार सहित स्थानीय भूतपूर्व सैनिक ,वीर वीरांगना व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page