खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के भतीजे व शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र पीयूष जोशी ने बीते रोज जेईई मेंस परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।25 अप्रैल 2024 को घोषित जेईई मेंस 2024 के परिणाम में खटीमा के ग्राम नोगावांनाथ बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी पुत्र प्रकाश जोशी ने अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र वासियों को गौरवान्वित किया है।पीयूष ने उक्त परीक्षा में ऑल इंडिया लेबल पर 99.96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इस उपलब्धि को पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जंगल की आग से एनएच की प्रोटेक्शन मेट हुई खाक, एनएच को 10 से 15 लाख का हुआ नुकसान

पीयूष जोशी ने प्राइमरी से इंटर तक की शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की है,जबकि उनके पिता शिक्षाविद प्रकाश जोशी स्वयं दिल्ली में रहकर आई,टी क्षेत्र में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थान के संचालक हैं।इसके साथ ही उन्होंने खटीमा में राज्य आंदोलन के दौरान राज्य निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के चलते वह राज्य आंदोलनकारी भी है।

मास्टर पीयूष जोशी के ऑल इंडिया लेवल पर उच्चकोटि के प्रदर्शन से उनके परिजनों तथा क्षेत्र वासियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनायें दीं हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। पीयूष के पिता प्रकाश जोशी खटीमा के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के अनुज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में शिशु भारती का किया गया गठन,सृष्टि बनी अध्यक्ष तो भैरव जोशी को सेनापति किया गया नियुक्त

वही पीयूष जोशी की उपलब्धि पर उनके ताऊ भगवान जोशी, ललित जोशी वरिष्ट समाजसेवी जगदीश चंद,वरिष्ट व्यवसाई सुरेंद्र बिष्ट,सुरेश चंद,हरीश फुलेरा, भरत चंद,नारायण दत्त तिवारी, डॉ प्रेम सिंह खड़ायत,विनोद राजपूत,गणेश सिंह मुड़ेला,नरेंद्र सिंह दिगारी,धर्मेंद्र बिष्ट,मनोज तिवारी सहित क्षेत्रवासियों ने खुशी का इजहार कर पीयूष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles