चकरपुर: श्रीराम ने संभाला अयोध्या का राजपाट,शिव रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित लीला मंचन का चकरपुर नगर में हुआ भव्य समापन,सांस्कृतिक संध्या में झूमी स्थानीय जनता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(चकरपुर) – श्री शिव रामलीला कमेटी चकरपुर के तत्वाधान में चल रहे श्री रामलीला मंचन का भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। उनके राजपाट संभालते ही वातावरण श्री राम जी के जयघोष से गूंज उठा।
चकरपुर में राम लीला मंचन के अंतिम दिवस पर रावण अपने पुत्र मेघनाद को युद्घ के लिए भेजता है। लक्ष्मण से उसका भीषण युद्घ होता है। अंत में लक्ष्मण के हाथों मेघनाद मारा जाता है। इसके बाद आतातायी रावण का भी श्रीराम अंत कर देते हैं, और विभीषण को लंका का राजपाट सौंपकर पत्नी व भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौट आते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

जहां उनका धूमधाम से राज्याभिषेक होता है। वहीं चकरपुर लीला मंचन में राज्याभिषके के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कुमाऊनी प्रसिद्ध गायक कलाकार मनोज आर्या के गीतों पर लोग जमकर झूमे। वहीं लीला मंचन में अभिनय करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही अंतिम दिवस पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि अतिथि भाजपा नेता समाजसेवी कैलाश बिष्ट दरबार पूजा अर्चना कर भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बीजेपी नेता नंदन सिंह खड़ायत ने अंतिम दिवस में रामलीला मंचन में पहुंच श्री राम का आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

रामलीला समापन के अवसर पर कमेटी अध्यक्ष गणेश जोशी, महामंत्री हेमराज पांडे, वरिष्ट भाजपा नेता हिमांशु बिष्ट, राकेश बिष्ट, मनोहर सिंह, जीवन पोखरिया,किशोर पानू,सुधीर वर्मा,किशन चंद,सुरेश चंद ,अनिल सिंह पोखरिया,प्रकाश चंद, पवन थापा, सूरज पोखरिया, संदीप राणा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles