खटीमा(चकरपुर) – श्री शिव रामलीला कमेटी चकरपुर के तत्वाधान में चल रहे श्री रामलीला मंचन का भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया। उनके राजपाट संभालते ही वातावरण श्री राम जी के जयघोष से गूंज उठा।
चकरपुर में राम लीला मंचन के अंतिम दिवस पर रावण अपने पुत्र मेघनाद को युद्घ के लिए भेजता है। लक्ष्मण से उसका भीषण युद्घ होता है। अंत में लक्ष्मण के हाथों मेघनाद मारा जाता है। इसके बाद आतातायी रावण का भी श्रीराम अंत कर देते हैं, और विभीषण को लंका का राजपाट सौंपकर पत्नी व भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौट आते हैं।
जहां उनका धूमधाम से राज्याभिषेक होता है। वहीं चकरपुर लीला मंचन में राज्याभिषके के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कुमाऊनी प्रसिद्ध गायक कलाकार मनोज आर्या के गीतों पर लोग जमकर झूमे। वहीं लीला मंचन में अभिनय करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही अंतिम दिवस पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि अतिथि भाजपा नेता समाजसेवी कैलाश बिष्ट दरबार पूजा अर्चना कर भगवान श्री राम का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बीजेपी नेता नंदन सिंह खड़ायत ने अंतिम दिवस में रामलीला मंचन में पहुंच श्री राम का आशीर्वाद लिया।
रामलीला समापन के अवसर पर कमेटी अध्यक्ष गणेश जोशी, महामंत्री हेमराज पांडे, वरिष्ट भाजपा नेता हिमांशु बिष्ट, राकेश बिष्ट, मनोहर सिंह, जीवन पोखरिया,किशोर पानू,सुधीर वर्मा,किशन चंद,सुरेश चंद ,अनिल सिंह पोखरिया,प्रकाश चंद, पवन थापा, सूरज पोखरिया, संदीप राणा आदि मौजूद थे।