चंपावत:स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने निकाली 22 किलोमीटर लंबी साइकिल जागरूकता रैली,जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं की कलेक्ट्रेट से अद्वैत आश्रम मायावती तक 22 किलोमीटर लंबी साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जिलाधिकारी ने याद दिलाया कि आज से 123 वर्ष पूर्व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी ने अद्वैत आश्रम मायावती में एक पखवाड़े तक प्रवास किया था। उनके चरण पढ़ने से यहां की धरती धन्य हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी पर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला फूंका,प्रदर्शन कर जताया अपना आक्रोश

डीएम ने कहा रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों से सत प्रतिशत मतदान में भाग लेकर जनतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने, प्रत्येक मतदाता को अपना वोटर आईडी कार्ड बनाने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने, तथा दुपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के अलावा स्वामी विवेकानंद जी के सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए उनकी भावधारा को जन-जन तक पहुंचना है। रैली में बीस युवाओं ने भाग लिया। रैली के साथ जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला क्रीड़ा अधिकारी वीसी पन्त, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट आदि तमाम लोग भी रैली के साथ चल रहे थे।

अद्वैत आश्रम मायावती में आज तमाम लोगों द्वारा वहां की पवित्र भूमि का तिलक लगाया। रैली को रवाना करते समय एडीएम हेमंत वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, समेत तमाम लोग मौजूद थे। रैली में शुभम जोशी प्रथम प्रदीप जोशी द्वितीय एवं ऋषभ रावत तृतीय स्थान पर रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page