खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड भ्रमण के दौरान रविवार को अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी का खटीमा में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वहीं सीएम धामी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
हम आपको बता दें कि चंपावत विधानसभा उपचुनाव में 31 मई को मतदान होना सुनिश्चित हुआ है साथ ही नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में चंपावत विधानसभा सीट से 9 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराने चंपावत पहुंचेंगे।खटीमा नगरा तराई आवास से सड़क मार्ग से लगभग 90 किलोमीटर की यात्रा पर सीएम धामी सोमवार को चम्पावत पहुंच अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
नामांकन से एक दिन पहले खटीमा दौरे पर पहुंचे सीएम धामी खटीमा पॉलिप्लेक्स हेलीपैड में उतरने के बाद सीधे अपने नगरा तराई आवास पहुंचे हैं। जहां पर सीएम रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को चम्पावत नामांकन कराने को रवाना होंगे।
अपने नगरा तराई आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया को बताया कि वह सोमवार को जनता का आशीर्वाद लेकर चंपावत विधानसभा से अपना पर्चा दाखिला करेंगे। उन्होंने कहां की यह क्षेत्र मेरी कर्म भूमि है इसी क्षेत्र में मैं पला बढ़ा हूं। मैं सेवा करने के लिए आया हूं और हर समय सेवा करने के लिए तैयार हूं। खटीमा क्षेत्र के विकास के लिए मैं हर समय प्रयासरत रहा हूं। यह लोकतंत्र है। चुनाव में हार जीत होती रहती है। जनता का जनादेश सर माथे पर है। खटीमा में विकास के कार्य अनवरत रूप से चलते रहेंगे कोई भी काम नहीं छूटेगा। आदर्श खटीमा बनाने के लिए आगे के कार्य लगातार चलते रहेंगे।
साथ ही उन्होंने चंपावत विधानसभा में आगामी विकास के एजेंडे को भी मीडिया के सामने रखा की किस तरह वह चंपावत विधानसभा के विकास को लेकर संकल्प बद्ध है। वही इस अवसर पर सीएम के खटीमा नगरा तराई आवास पर चम्पावत के जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख मोहन चंद राजपूत ,वरिष्ट कांग्रेसी नेता जसवंत बसेड़ा,सुनील बाल्मिकी,कपिल भार्गव,सुधा बिष्ट,प्रेम सिंह, सहित दर्जनों लोग सीएम के समक्ष भाजपा में शामिल हुए। वही मुख्यमंत्री ने भी चम्पावत के विकास हेतु भाजपा पर आस्था व्यक्त करने वाले सभी लोगो का आभार जता उनके सपनों के अनुरूप चम्पावत के विकास की बात कही।साथ ही मुख्यमंत्री खटीमा दौरे पर आमजन की समस्याओं को सुनने के साथ कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।