चंपावत: नवचयनित राजस्व उप निरीक्षकों के प्रशिक्षण कार्य का हुआ शुभारंभ,27 राजस्व उप निरीक्षक ले रहे हैं चंपावत जिले में प्रशिक्षण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड की राजस्व उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2022 के द्वारा चयनित 27 राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल/पटवारीे) प्रशिक्षुओं का 03 माह का व्यहारिक प्रशिक्षण जिला कार्यालय सभागार में प्रारम्भ हो गया है। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने जिले में राजस्व विभाग की संरचना एवं भूलेख से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। उन्होंने पटवारी व्यवस्था के इतिहास एवं उनके कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही राजस्व उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पाण्डे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत पाण्डेय, अपर सांख्यिकी अधिकारी जुगल किशोर पाण्डेय, स्वान प्रभारी हर्षित कुमार, समस्त प्रशिक्षु राजस्व उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page