चंपावत: रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर चम्पावत द्वारा विकास भवन सभागर में उद्यमियों को दिया गया जीएसटी के नियामक का प्रशिक्षण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर चम्पावत द्वारा विकास भवन सभागर में मुख्य विकास अधिकारी एस के सिंह की अध्यक्षता व परियोजना निदेशक डीआरडीए सुश्री विम्मी जोशी की उपस्थति में स्थानी उधमियों के लिए वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी नियामक अनुपालन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक चार्टर्ड एकाउंटेंट गौरव रोदियाल द्वारा उपस्थित उधमियों को जीएसटी अनुपालन और जीएसटी सेवा से संबधित जानकारी प्रदान कर उधमियां द्वारा किये जा रहे व्यासाय से संबधित पर प्रत्येक उधमियों को जीएसटी अनुपालन पर बेसिक जानकारी प्रदान की गई है। कार्यक्रम में कुल 38 उद्यमियों प्रतिभाग किया गया, जिसमें होमस्टे , फूड डेरिवेटिव, हैंडलूम, ऐपण कला और अन्य उधमियों के साथ ही एनआरएलएम और रीप के अंतर्गत गठित संकुल स्तरीय फेडरेशन के लेखाकारों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

कार्यक्रम में उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी एस.के. सिंह ने कहा कि उद्यमियों के लिए रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर उत्तराखंड सरकार की एक नई पहल है जिसमें उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न तरीकों से सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि उद्यमी लाभ उठा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ के अवसर पर की घोषणा

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए सुश्री विम्मी जोशी द्वारा उधमियों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से उधमियों के लिए क्षमता निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है जिसका उधमियों को आगे आकर लाभ लेना चाहिए।
कार्यक्रम के सफल प्रबंधन व संचालन में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर के इनक्यूबेशन मैनेजर पंकज बिष्ट, उद्यमिता विशेषज्ञ प्रतिभा पपनै , ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना- रीप के जिला परियोजना प्रबंधक श्री शुभंकर कुमार झा, सहायक प्रबंधक प्रकाश पाठक, हिमांशु , सुमित कुमार द्वारा सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने पर वृद्धावस्था पेंशन हेतु किये जा सकेंगे आवेदन,मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्य में पहली बार 60 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही प्रारम्भ हुई वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किए जाने की कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग उत्तराखंड के दुर्गम अतिदुर्गम विद्यालयों में तैनात करेगा 599 और अतिथि शिक्षक,विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये शीघ्र तैनाती के निर्देश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles