चंपावत(उत्तराखंड)- एसओजी चंपावत जनपद पुलिस टीम के साथ मिलकर लगातार नशे की रोकथाम को लेकर बेहतरीन कार्य कर रही है।इसी कड़ी में एसओजी प्रभारी एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व में एसओजी टीम ने चंपावत कोतवाली पुलिस व एचपीयू के साथ संयुक्त अभियान में धौन के निकट एक व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह पुत्र जमन सिंह उम्र-45 वर्ष, निवासी ग्राम बकोड़ा, थाना तामली, कोतवाली चम्पावत, जनपद चम्पावत को 3 किलो 385ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी व्यक्ति रोजवेज बस के माध्यम से अवैध चरस को लेकर जा रहा था।अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए कोतवाली चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त द्वारा पुछताछ मे पुलिस टीम को बताया गया की वह अपने गाँव में भाँग की खेती कर 2 वर्ष में यह चरस तैयार की थी। उक्त चरस को बेचने हेतु मैदानी क्षेत्र में जा रहा था।उक्त बरामदगी में SOG के उ0नि0 ललित पाण्डेय व HPU का0 जीवन सौन की अहम भूमिका रही।
आरोपी चरस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में योगेश चन्द्र उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत,उ0नि0सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रभारी एस0ओ0जी0 चम्पावत, उ0 नि0 ललित पाण्डेय SOG/ANTF, उ0नि0 सोनू सिंह कोतवाली चम्पावत,कानि0 जीवन सौन HPU,कानि0 दुर्गा नाथ HPU शामिल रहे।