चंपावत: बुड़म तलियाबांझ सड़क में ट्रेक्टर की चपेट में आने से दो स्कूली छात्राओं की दर्दनाक मौत,टनकपुर में हुआ पोस्टमार्टम,सीएम धामी ने की शोक संवेदना व्यक्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(टनकपुर)- चंपावत जनपद के बुड़म तलियाबांझ क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में दो किशोरियों की ट्रेक्टर के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत हो गयी l मामला बुड़म तलियाबांझ सड़क का बताया जा रहा है, जहां स्कूल से घर वापिसी के दौरान ट्रेक्टर से लिफ्ट लेकर दोनों किशोरी अन्य स्कूली बच्चो के साथ वापिस आ रही थीं l मोड़ काटने के दौरान दोनों किशोरी ट्रेक्टर से छिटक कर टायर के नीचे आ गयी l जिस कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गयी l जिन्हे 108 वाहन से टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया l जिन्हे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया l

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही कर उपजिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस दुखद वारदात उपरांत मृतक किशोरियों के परिजनों से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना व्यक्त की हैl

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को तलियाबांज हाईस्कूल की छुट्टी होने के बाद लगभग आधा दर्जन बच्चे सड़क निर्माण के कार्य में लगे ट्रेक्टर से लिफ्ट लेकर वापिस अपने घर आ रहे थे l वापसी के दौरान तीव्र मोड पर दो किशोरी 16 वर्षीय कविता पुत्री हर सिंह व 16 वर्षीय अनिता विष्ट पुत्री कुशल सिंह निवासी बुड़म तहसील श्री पूर्णागिरि जिला चम्पावत ट्रेक्टर से गिर कर टायर के नीचे आ गयी, जिस कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गयी l जिन्हे 108 वाहन से टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया l जहाँ पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है l पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

दोनों किशोरी हाईस्कूल की छात्राये बताई जा रही है जो अपने गांव बुड़म में हाई स्कूल न होने के करण लगभग छः किमी दूर तलियाबाँझ हाई स्कूल में अन्य छात्र छात्राओं के साथ पड़ने जाती थीं l बताते चले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त की है l उन्होंने मृतक किशोरियों के पिता से फोन पर बात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया है ।फिलहाल उक्त सड़क दुर्घटना के उपरांत इलाके में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles