चम्पावत: बाराही धाम में आकर्षक वेद मंत्रों के साथ 14 दिवसीय बग्वाल मेले का हुआ शुभारंभ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय रही उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा(चम्पावत)- वेद मंत्रों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने बाराही धाम के चौक में रविवार को बग्वाल मेले का आगाज किया। इस अवसर पर चौक से मुख्य बाजार होते हुए मंदिर तक आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें शामिल भारी जन समुदाय मां बज्र बाराही का जयकारा करते हुए चल रहा चल रहे थे।

संस्कृत महाविद्यालय के छात्र वेद पाठ करते हुए वातावरण को भक्तिभाव से सराबोर किए हुए थे। बाद में शोभायात्रा सांस्कृतिक मंच में उद्घाटन समारोह में तब्दील हो गई। हयात सिंह बिष्ट के संचालन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री दिनेश कुंजवाल, राजेश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य सीमा विश्वकर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित कुंवर ने दीप प्रज्वलित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि देवीधुरा मेले में हमारे पूर्वजों की पीढ़ी दर पीढ़ी की यादें एवं धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं ।आज यह कुमाऊं का प्राचीन एवं ऐतिहासिक मेला अपने अनंत स्वरूप की ओर अग्रसर होता जा रहा है। मेले को सीएम धामी द्वारा राजकीय मेला घोषित करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसके विकास में जिला पंचायत पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का घर के मेहमान की तरह स्वागत करने एवं आयोजन में सभी से सहयोग की भी अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार,आठ उपाध्यक्ष, तीन मंत्री व दो संगठन मंत्री बनाए गए

इससे पूर्व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, रोशन लमगड़िया, अमित लमगड़िया, मदन बोरा, देवेंद्र चम्याल, दीपक बिष्ट, बिशन सिंह चम्याल, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, चंदन कठायत, मेला संयोजक विनोद गड़कोटी, जिला पंचायत सदस्य सीमा विश्वकर्मा, राजू बिष्ट आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुमनलता ने मुख्य अतिथि समेत सभी का स्वागत किया तथा मेले के आयोजन में सभी से सहयोग करने की भी अपील की। इस अवसर पर मेला मजिस्ट्रेट रिंकू बिष्ट, सीओ विवेक कुटियाल, जिला पंचायत के एएमए भगवत पाटनी, वरिष्ट भाजपा नेता सतीश पाण्डे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles