चंपावत: के0आई0टी0एम0 डिग्री कालेज खटीमा व राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी के मध्य एक वर्ष का समझौता /एम0ओ0यू0 हुआ साइन,अमोड़ी डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं के सपनों को पंख लगाएगा के अब केआईटीएम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी(चंपावत)- चंपावत जिले के दूरस्थ महाविद्यालय अमोड़ी के छात्र छात्राओं को उद्यमिता, कौशल विकास, सूचना तकनीकी, खाद्य शिक्षण तकनीकी, स्परोजगार, तथा कैरियर परामर्श के क्षेत्र में लाभ पहुंचाने हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज खटीमा के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट आगे आए है।सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से प्रेरित हो प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह विष्ट के0आई0टी0एम0 डिग्री कालेज खटीमा व प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी के बीच हुआ 01 वर्ष का समझौता ज्ञापन/एम0ओ0यू0 किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में सील हुई ईवीएम मशीनें,सीसीटीवी से भी की जा रही है निगरानी

समझौते के अन्तर्गत उद्यमिता विकास, ई-लर्निंग संसाधन/ई-कन्टेन्ट, उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर विभिन्न कार्यशालाएँ/संगोष्ठी आयोजित करना, सूचना तकनीकी, बैंकिंग, संचार कौशल, खाद्य प्रसंस्करण तथा खाद्य शिक्षण-प्रशिक्षण पर ई-कन्टेन्ट की व्यवस्था करने, स्व-रोज़गार के अवसर/कैरियर काउन्सिलिंग की व्यवस्था करने, विभिन्न प्रकार के स्टार्ट-अप और उद्यमिता स्थापित करने में छात्रों की सहायता करने तथा प्लेसमेन्ट सेल लगाकर छात्रों को जॉब प्रदान करने जैसे छात्रोपयोगी बिन्दुओं पर समझौते को अन्तिम रूप दिया गया।

इस समझौते में के0आई0टी0एम0 की प्राचार्य श्रीमती ज्योति विष्ट, कम्यूनिकेशन स्किल फैकल्टी सुश्री किरन शर्मा, डॉ. विवेक सक्सेना, अमोड़ी से डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता, अतुल कुमार मिश्र, संजय कुमार गंगवार, हरीश चन्द्र जोशी ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में चंपावत जिले में 52 प्रतिशत लोगों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया मतदान,चंपावत विधानसभा में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 फ़ीसदी लोगों ने दिए वोट

एम0ओ0यू0 साइन होने से दोनो महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को शैक्षिक, उद्यम व तकनीकी की दृष्टि से अनेक अवसर प्राप्त होंगे। प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह विष्ट ने कहा कि अमोड़ी जैसे पहाड़ के संस्थान से जुड़कर हम उस संस्थान के छात्र/छात्राओं के लिए यथा सम्भव आवश्यकतानुसार सहयोग करेंगे। जिससे अमोड़ी महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं लाभान्वित हो सके और वे रोजगार/स्वरोजगार/उद्यम व अन्य क्षेत्रों में कार्य प्राप्त कर सके। प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित राजकीय महा0अमोड़ी ने भी इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु के0आई0टी0एम0 संस्थान का आभार प्रकट किया।

हम आपको बता दे की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा प्रदेश में आयोजित इन्वेस्टर समिट के दौरान देवभूमि के विभिन्न अग्रणी शिक्षा संस्थानों ने रोजगार कैरियर काउंसिलिंग सहित प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी हेतु आगे आकर शासन के साथ एमओयू साइन किए थे।सीएम की इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर खटीमा के अग्रणी शैक्षिक संस्थान केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट ने भी चंपावत जिले के दूरस्थ महाविद्यालय अमोड़ी के छात्र छात्राओं को बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु महाविद्यालय अमोड़ी के साथ एक वर्ष का समझौता किया है। इसके भविष्य में बेहतर परिणाम सामने आने की पूर्ण संभावनाएं हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles