राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में सील हुई ईवीएम मशीनें,सीसीटीवी से भी की जा रही है निगरानी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की की गई तैनाती।

चंपावत(उत्तराखंड)- जिले में लोकसभा चुनाव 2024 कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। जिले की दोनों विधानसभाओं की सभी 344 पोलिंग पार्टियां सकुशल मतदान कराने के बाद वापस स्ट्रांग रूम लौट गई हैं। पोलिंग पार्टियों का आने का सिलसिला 19 अप्रैल देर शाम से चलता रहा जो की अपरान्ह 20 अप्रैल तक चला। माननीय प्रेक्षक की अनुमति में मा0 प्रेक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त जिला लीड बैंक अधिकारी/ नोडल माइक्रो आब्जर्वर की उपस्थिति में दोनों विधानसभाओं के निर्वाचन आयोग के मानकानुसार विभिन्न बूथों की स्क्रूटनी हुई, जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थित रही। सभी ईवीएम, वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में रखकर सील किया गया।

स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा, जिसमें अर्द्धसैनिक बल, पीएससी व पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रहेगी। 24 घंटे विभिन्न विभागों के अधिकारियों की तीन चक्रों में चक्रानुसार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम का ही लघु रूप है महर पिनाना का सकल धाम,वैशाख पूर्णिमा को खुलते हैं कपाट, मंदिर में नहीं दी जाती है कोई बली

जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि जिले में लोक सभा चुनाव सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से कलेक्शन सेंटर पहुँच चुकी हैं। ईवीएम मशीनों को जमा कराने के बाद मतदान में लगे सभी कार्मिक सुरक्षित रूप से वापस अपने गंतव्य को जा चुके हैं। राजनैतिक दलों/उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह,उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा सहायक रिटर्निग ऑफिसर 54- लोहाघाट रिंकु बिष्ट, 55- चंपावत आकाश जोशी, राजनीतिक पार्टी बीजेपी से रोहित बिष्ट, कांग्रेस से जगदीश जोशी आदि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles