चंपावत: बाराही धाम देवीधुरा में पहली बार मनाया जाएगा भव्य एवं दिव्य होली महोत्सव,ग्रामीण क्षेत्रों के होल्यारों को मिलेगा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का अवसर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देवीधुरा(चंपावत)- छठे धाम के रूप में विकसित होने जा रहे बाराहीधाम देवीधुरा में इस वर्ष भव्य, दिव्य एवं आकर्षक होली महोत्सव आयोजित किया जाएगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के होल्यारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा बल्कि बाहर से आने वाले लोगों को धाम के दर्शन के साथ यहां की सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा। यह निर्णय मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता एवं मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगडिया, नए मंदिर का डिजाइन तैयार कर रहे हैं प्रमुख समाजसेवी दिनेश जोशी, प्रमुख उद्योगपति नरेंद्र सिंह लड़वाल समेत मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों की मौजूदगी में लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: चंपावत के टनकपुर में खुलेगा उत्तराखंड का पहला पिंक पुस्तकालय,जिये पहाड़ समिति ने बालिकाओं के लिए की सराहनीय पहल,उत्तराखंड का होगा पहला पिंक पुस्तकालय

वक्ताओं का कहना था कि कुमाऊं के हृदय में बसे बाराहीधाम देवीधुरा की अपनी आन-बान-शान के साथ विशिष्ट पहचान रही है। सनातन धर्म की प्रत्येक गतिविधियों एवं त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने एवं इसमें नई पीढ़ी को भागीदार बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम वर्ष भर होते रहेंगे। आयोजकों के अनुसार एकादशी के दिन खेतीखान व द्वादशी के दिन कानीकोट की होली के साथ घिघारुकोट, सांगों, देवीधुरा,धरोंज,भैसर्क ,पखोटी ,
वालिक ,कनवाड़,कोटला सूनी,कटना, आदि गांव के होल्यार के साथ महिला होल्यार भी शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा किया गया सम्मानित,संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर हरिद्वार में किया गया सम्मानित

महोत्सव को लेकर क्षेत्रीय लोगों में गजब का उत्साह देखा गया है। बैठक में दीपक चम्याल, चंदन बिष्ट, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, नवीन राणा, राजू बिष्ट, नवीन चंद्र, नरेंद्र सिंह, राजेश बिष्ट, विक्रम कठायत, छात्र संघ अध्यक्ष पंकज चम्याल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, दान सिंह राणा, गोकुल कोहली, राकेश बिष्ट, विपिन जोशी आदि प्रमुख लोग भी उपस्थित थे। महोत्सव को लेकर यहां के बाराही मंदिर को रंग-बिरंगे आकार में सजाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मां पूर्णागिरी मेले के भैरव मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक,टनकपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले श्रद्धालु ने तोड़ा दम,मुरादाबाद से टनकपुर मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन को आया था श्रद्धालु
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles