चंपावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस हर्षोल्लास के मनाया,महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चला दोनो महा पुरुषो को श्रद्धांजलि की गई अर्पित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोडी (चंपावत)- राजकीय महाविद्यालय अमोडी में 02 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मागांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व प्राध्यापको ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि कर कर याद किया।साथ ही महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चला दोनो महा पुरुषो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा राष्ट्रध्वज का ध्वजारोहण किया गया, साथ ही महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती पुष्पा नेगी, कार्मिको दशरथ बोहरा, महेश लाल, दिनेश चन्द्र सिंह रावत व महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा साथ राष्ट्रगान कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

इसके साथ ही दोनो महान विभूतियों के प्रतिमा पर पुष्प माल्यापर्ण व नमन किया गया। महाविद्यालय की प्रोफेसर श्रीमती पुष्पा नेगी प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने एन0एस0एस0 इकाई के विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर प्रथम सत्र में स्वयं सेवियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा है, कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई व छोटी छोटी झाड़ियों की कटाई व साफ सफाई की गयी। साथ परिसर में कूड़े का एकत्रित किया गया। बौद्धिक सत्र में छात्र/छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा है, एक दिवसीय शिविर के तहत श्रीमती पुष्पा नेगी प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जागरूकता संदेश कार्यक्रम के तहत स्वच्छता सीखने, अपने व्यवहार में लाने, अच्छी आदतें विकसित करने, महाविद्यालय प्रागंण व घर को स्वच्छ बनाये रखने के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होने कहा कि गॉधी जी के खुशहाल व स्वच्छ आजाद भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी को कार्य करना होगा। और शास्त्री जी के सरल व सादगीपूर्ण जीवन तथा ईमानदारी हम सभी को प्रेरित करती है, जिसे हमे अपनाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी का वार्षिक प्रतियोगिता का जारी हुआ पंचांग,संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए अकादमी ने पुरस्कार राशि में की वृद्धि

कार्यक्रम में ओमप्रकाश जोशी, नीमा भट्ट, भावना राणा, रूक्मणी ने भाषण, अन्य स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न जागरूकता स्लोगन व पेन्टिंग प्रस्तुत किये। प्रभारी प्राचार्य डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता ने महात्मा गॉधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श को अपनाने, दैनिक जीवन में दायित्व का बोध करने के बारे में जागरूक किया तथा सभी को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: आपदा ने सदा के लिए ऐसे गहरे जख्म बनाए हैं, जिसे कभी नहीं भूल सकते हैं पीड़ित व प्रभावित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page