चंपावत: सुमित बने चंपावत श्री एवं सामश्रवा बने मस्कुलर मैन, गोलज्यू महोत्सव में हुआ शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- गोल्ज्यू महोत्सव चम्पावत मेंं ब्लॉक स्तरीय शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 50-60 जूनियर तथा 60-70 सीनियर भार वर्ग में आयोजित हुई।जूनियर वर्ग में रा.इ.का.सिप्टी संस्कृत प्रवक्ता व नशामुक्ति संयोजक सामश्रवा आर्य प्रथम, साहिल अधिकारी द्वितीय व विजय सिंह तृतीय रहे वहीं सीनियर में सुमित सिंह तड़ागी प्रथम, संतोष सोलंकी द्वितीय व कमल किशोर तृतीय रहे।

अन्त में उक्त विजेताओं के आलराउंड प्रदर्शन मेंं ‘मि.चम्पावत सिटी’ टाइटल का खिताब सुमित सिंह तडा़गी तथा ‘मि.मस्कुलर मैन’ टाइटल का खिताब शिक्षक सामश्रवा आर्य के नाम रहा।विजेताओं को नगर पालिका परिषद चम्पावत अध्यक्ष विजय वर्मा सहित सभासदों ने सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक रहे शिक्षक डा.योगेश चतुर्वेदी, नरेश कन्नौजिया व शिक्षक राजेंद्र गिरि का नशामुक्ति संयोजक शिक्षक सामश्रवा आर्य तथा बजरंग हेल्थ क्लब के संयोजक पंकज कुमार ने आभार व धन्यवाद प्रदान किया तथा उन्होंने बताया कि ड्रग्स आदि नशीले मादक पदार्थों व मांसाहार के बिना भी शाकाहार के बल पर भी बाडी बिल्डिंग की जा सकती है। जिम कोच पंकज कुमार ने विजेताओं को 3000 (तीन हजार)की प्रोत्साहन धनराशि भी प्रदान की।उक्त आयोजन की सफलता में नीरज जोशी, शिक्षक डी.एन.भट्ट, प्रवक्ता ललित मोहन, योगेश भट्ट सहित जिम कोच अनुराग, संदीप ओली व अभिषेक जोशी आदि का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page