चंपावत: जिलाधिकारी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रभावी उपायों पर दिया जोर,पाले वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतेंने की आवश्यकता पर किया आगाह

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने ठंड एवं शीत लहर से बचाव के प्रभावी इंतजाम किए जाने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों,नगर निकायों व सड़क निर्माण एजेंसियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी सड़क मार्गों में जहाँ पाला गिरने वाले स्थान चिह्नित हैं उन स्थानों में नियमित चूने एवं नमक का छिड़काव करने के निर्देश सड़क निर्माण एजेंसियों को दिए ताकि पाला ग्रसित स्थान में किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो। साथ ही जिलाधिकारी ने इन सभी स्थानों में चेतावनी व जागरूकता संबंधित डिस्प्ले बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को नगरीय व सार्वजनिक स्थानों में नियमित अलाव जलाने व गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि ठंड से बचाव हो सके। इसके अलावा उन्होंने सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को नगर में स्थित रैन बसेरों को दुरुस्त करने व उसमें ठहरने वाले लोगों के लिए कंबल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

जिलाधिकारी ने कहा कि शीत लहर एवं ठंड में खुले में या सड़क के किनारे कोई सोने को विवश न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीत लहर से बचाव की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न स्थानों में पालाग्रस्त सड़क मार्गों में सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा नियमितरूप से नमक व चूने का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही शीत लहर एवं ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों में अलाव भी जलाए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles