चम्पावत(उत्तराखंड)- जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने ठंड एवं शीत लहर से बचाव के प्रभावी इंतजाम किए जाने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों,नगर निकायों व सड़क निर्माण एजेंसियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी सड़क मार्गों में जहाँ पाला गिरने वाले स्थान चिह्नित हैं उन स्थानों में नियमित चूने एवं नमक का छिड़काव करने के निर्देश सड़क निर्माण एजेंसियों को दिए ताकि पाला ग्रसित स्थान में किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो। साथ ही जिलाधिकारी ने इन सभी स्थानों में चेतावनी व जागरूकता संबंधित डिस्प्ले बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को नगरीय व सार्वजनिक स्थानों में नियमित अलाव जलाने व गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि ठंड से बचाव हो सके। इसके अलावा उन्होंने सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को नगर में स्थित रैन बसेरों को दुरुस्त करने व उसमें ठहरने वाले लोगों के लिए कंबल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शीत लहर एवं ठंड में खुले में या सड़क के किनारे कोई सोने को विवश न हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शीत लहर से बचाव की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न स्थानों में पालाग्रस्त सड़क मार्गों में सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा नियमितरूप से नमक व चूने का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही शीत लहर एवं ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों में अलाव भी जलाए जा रहे हैं।