चंपावत: देवर ने दुष्कर्म कर विधवा भाभी को बनाया गर्भवती, पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ 376 आईपीसी मे मुकदमा किया दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- चंपावत जिले के बारकोट ब्लॉक के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां देवर ने अपनी मानसिक रूप से अस्वस्थ विधवा भाभी के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बना दिया है।

शनिवार को लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया बाराकोट ब्लॉक के एक गांव की विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, महिला के द्वारा अपने देवर पर दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने का गंभीर आरोप लगाया गया। एसएचओ ने बताया महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा के द्वारा की जा रही है।पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

जानकारी के मुताबिक महिला के पति की लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी तब से वह अपने सास ससुर के साथ रहती है। महिला के दो बच्चे हैं महिला के द्वारा बार-बार पेट दर्द होने की शिकायत पर उसके ससुर महिला को शुक्रवार को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने महिला की जांच कर महिला को 5 महीने की गर्भवती बताया तथा टनकपुर थाने को सूचना दी। जिसके बाद टनकपुर पुलिस ने मामले को लोहाघाट पुलिस को सौप दिया ,वहीं आरोपी देवर के भी दो बच्चे हैं और वह पेशे से वाहन चालक है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से तफसीस कर रही है वहीं आरोपी देवर अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार व झूठा बता रहा है, उसके द्वारा भी थाने में डीएनए टेस्ट कराने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles