चंपावत: धौन बस दुर्घटना अपडेट,खाई के मुहाने में पर रुक गई थी बस,400मीटर गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची,7गंभीर घायलों को हल्द्वानी किया रेफर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- रविवार रात लगभग 10 बजे हुई बस दुर्घटना में सिख श्रद्धालुओं की बस लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। सिख श्रद्धालुओं की बस 400 मीटर गहरी खाई के मुहाने पर जाकर रुक गई। अगर बस खाई में गिरती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। लेकिन इसे ईश्वर का चमत्कार कहें या वाहे गुरु की कृपा कि बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी पलटने के बाद खाई के मुहाने पर अटक गई।

घायलों का हाल जानते एडीएम हेमंत वर्मा

स्थानीय लोगों के अनुसार भगवान का चमत्कार ही है की बस खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। लोगों ने कहा अगर बस थोड़ा और आगे की और सरकती तो 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरती जिसमें एक बड़ी जनहानि देखने को मिल सकती थी। चंपावत के लोहाघाट रीठा साहिब से पंजाब के साधनों की बस बीती रात 10:00 बजे के लगभग धान के पास अचानक सड़क पर पलट गई थी। बस के अचानक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बस में सवार तीर्थ यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

वहीं इस दुर्घटना के बाद धोन क्षेत्र के ग्रामीणों भगवान के रूप में दुर्घटना ग्रस्त बस यात्रियों के लिए सामने आए। रेस्क्यू अभियान में स्थानीय ग्रामीणों का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

जिला प्रशासन के अनुसार बस में 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे, जो रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शन कर वापस पंजाब को लौट रहे थे।
रविवार रात 10 बजे हुई बस दुर्घटना में सिख श्रद्धालुओं की बस लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जाने से बाल-बाल बच गई। बस खाई में जाने से बाल-बाल बची गई। सोमवार सुबह को जिसने भी बस को खाई के मुहाने पर अटका देखा उन्होंने इसे भगवान का चमत्कार ही माना।वहीं धोन क्षेत्र के ग्रामीणों का रेस्क्यू अभियान में बहुत महत्वपूर्ण योगदान की वजह से कई तीर्थ यात्रियों को समय पर इलाज मिल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

जिला प्रशासन से प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटना में 25 सिख श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से सात गंभीर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।बाकी का इलाज जिला चिकित्सालय चंपावत में चल रहा है।जो तीर्थ यात्री सही है उन्हे रेन बसेरे में रखा गया है।
कुल मिलाकर ईश्वर की कृपा से एक भीषण सड़क हादसा होने से बच गया। फिलहाल सभी घायल सिख श्रद्धालुओं का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

वही इस दुर्घटना में बीती रात, स्थानीय ग्रामीणों,पुलिस प्रशासन,आपदा प्रबंधन,अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा,पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, सीओ वी सी पंत,सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारियों की सक्रियता के चलते घायलों को जल्द इलाज मिल पाया।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles