चम्पावत जिला प्रभारी व प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस गणेश उपाध्याय ने बनबसा व टनकपुर में कांग्रेस विचारधारा के छात्र संघ अध्यक्ष पदाधिकारियों को भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर नॉमिनेशन से रोकने का लगाया आरोप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं चंपावत जिला प्रभारी डॉ ० गणेश उपाध्याय ने कांग्रेस पीसीसी सदस्य विमला सजवाण के आवास पर एक बैठक आयोजित की। जिसमें डॉ ० गणेश उपाध्याय ने कहा कि चंपावत महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस विचारधारा के सभी पदाधिकारियों की जीत हुई है।जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जबकि टनकपुर एवं बनबसा महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस विचारधारा के छात्रों को अध्यक्ष पद के नॉमिनेशन से भाजपा सरकार ने सत्ता बल का दुरुपयोग करते हुए रोका दिया।

जबकि बनबसा छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव में नॉमिनेशन करने वाले छात्र जतिन चंद्र पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दबाव बनाकर स्थानीय पुलिस द्वारा धमकाकर नाम वापस करा देने का आरोप लगाया है।उपाध्याय ने कहा की मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र में छात्रसंघ चुनाव में जिस प्रकार से सत्ता और धनबल का प्रयोग करके उनकी छात्र और युवा राजनीति को खत्म करने का प्रयास किया गया वह पूरी तरह निंदनीय है। आज भाजपा सरकार और उनके मुख्यमंत्री के खिलाफ युवाओं में जबरदस्त रोष है और आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।वही छात्र जतिन ने भी सत्ता के दबाव में उनके नॉमिनेशन को वापस लिए जाने हेतु दबाव डाले जाने का सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही वार्ड,ग्राम और ब्लॉक में कांग्रेस पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे तथा आगामी 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो रैली आयोजित करते हुए विगत 8 साल में मोदी सरकार के रोजगार , महंगाई, पलायन, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। साथ ही उत्तराखंड राज्य में विगत 6 साल में सरकारी नौकरियों में 38000 रिक्त पद खाली हैं। उनको भरे जाने के लिए हर घर जाकर सरकार की नाकामी को उजागर करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने का दबाव बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

इस अवसर पर जतिन चंद्र, जंग बहादुर थापा, अनिल चंद्र, दिवाकर चंद्र, नवनिर्वाचित महिला उपाध्यक्ष बनवसा अंजलि मेहरा, उस्मान खान, दीपक चंद्र , हिमांशु राज आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page