सड़क मार्ग खुलने की खबर मिलते ही लोगों के मुरझाए चेहरों में लौटी मुस्कान
चम्पावत(उत्तराखंड)- आखिरकार चम्पावत-टनकपुर राजमार्ग में स्वाला डेंजर जोन में वर्षा न होने के कारण राजमार्ग के अभियंताओं द्वारा युद्धस्तर पर किए जा रहे प्रयासों को सफलता मिल गई और इस मार्ग में दिन ढलते समय वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
दरअसल लगातार सड़क बंद होने एवं सड़क खोलने के किए जा रहे प्रयासों में पानी फिरने से जहां एनएच के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के लोगों के माथे में चिंता की गहरी लकीरें दिखाई देने लगी थी। एनएच के मुख्य अभियंता दयानंद समेत तमाम अधिकारी पिछले तीन दिनों से सड़क खोलने के नई तकनीक अपनाने के साथ इन्द्र देवता को भी मनाने के लिए लगातार मन्नतें मांग रहे थे। मुख्य अभियंता के यहां आने के बाद सड़क खोलने के हर प्रयासों को गति दी गई और इन्द्र देवता के प्रसन्न होने से मौसम ने पूरा साथ दिया।
मुख्य अभियंता दया नन्द ने बताया कि शुक्रवार से ही डेंन्जर जोन में एंकरिंग रांड, जाली बिछाने के साथ कंक्रीट डालने आदि तमाम कार्य युद्धस्तर पर जारी रहे। उन्होंने आज दिन ढलते समय उक्त मार्ग में भारी भार वाहनों को आर पार करने का ट्रायल किया। जिसमें मिली सफलता से अभियंताओं के चेहरे में खुशी लौट आई। मुख्य अभियंता के अनुसार आज डेंजर जोन के दोनों ओर खड़े वाहनों की निकासी की जाएगी तथा रविवार से वाहनों की आवाजाही के साथ डेंजर जोन में कार्य भी चलता रहेगा जिससे लोगों को कठिनाईयां न हो इधर सड़क मार्ग खुलने की सूचना मिलते ही मायूसी में डूबे लोगों के चेहरों में मुस्कान लौट आई हैं।
इस सामरिक महत्व पूर्ण सड़क मार्ग के बंद होने से चम्पावत एवं पिथौरागढ़ जिले का जनजीवन ठहर सा गया था। तथा इससे लोगों को एवं सरकार को भारी आर्थिक नुक्सान उठाने के साथ तमाम परेशानीया झेलनी पड़ी।