चंपावत(उत्तराखंड)- शनिवार को बाराकोट बन क्षेत्र के बंतोली व बापरू के जंगलों में लगी आग से एनएच द्वारा ट्रीटमेंट के लिए पहाड़ियों में लगाई गई प्रोटेक्शन मैट को अपनी चपेट में ले लिया सड़क निर्माण करा रही आरजीबीईएल कंपनी के लाईजनिंग मैनेजर गिरीश ढेक ने बताया शनिवार को बनतोली के जंगलो में लगी आग की चपेट में आने से पहाड़ियों में लगाई गई प्रोटक्शन मैट पुरी तरह जलकर खाक हो गई है।
उन्होंने बताया प्रोटेक्शन मेट के जलने से विभाग को 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है।गौरतलब है की इन दिनों उत्तराखंड के जंगलों में आग की वजह से वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है।वनाग्नि रोकथाम को लेजर वन विभाग व प्रशासन एलर्ट मोर्ड पर आ गया है।फिलहाल उत्तराखण्ड के वनों की आग बुझाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।