चंपावत: ललित एवं शामश्रवा ने समाज को नशे एवं सामाजिक कुरीतियों से बचाने की जारी रखी मुहिम,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)-. चंपावत निवासी ललित एवं शामश्रवा ने समाज को नशे एवं सामाजिक कुरीतियों से बचाने की मुहिम को जारी रखा हुआ है। नागनाथ वार्ड कालोनी चम्पावत में नशा हटाओ जीवन बचाओ व ‘प्राणायाम से नशामुक्ति’ के संंयुक्त तत्वावधान में दर्जनों लोगों को नशे से दूर रहने के साथ ही पौधरोपण द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

इस अवसर पर नशा मुक्त समाज बनाए जाने के संकल्प पत्र भी भरवाये गए।राइका.सिप्टी व रौशाल के संस्कृत प्रवक्ता एवं संयोजक सामश्रवा आर्य तथा ललित मोहन ने ‘धरती-अंबर-जल और जंगल, इनकी रक्षा सबका मंंगल’ व ‘नशे से दूरी, पर्यावरण जरूरी’ विषय पर जागरूक कर नशे से दूर रहते हुए पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का आह्वान किया।उन्होंने बताया कि स्वस्थ पर्यावरण तथा वातावरण में बाधक बनी नशाखोरी से दूरी बनाने के लिए हमें युवाओं को अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है तभी आज जल-जमीन-जंगल अधिक सुरक्षित रह सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

इस अवसर पर भवानी देवी, गीता विश्वकर्मा,गायत्री मोहन,सावित्री, रश्मि, उर्मिला,गीता देवी, अंजू, अंशु,ममता,निर्मल कुमार व नवीन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles