चंपावत(उत्तराखंड)- लंपी वायरस से चंपावत जिले में पशुधन को हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए सीएम पुष्कर धामी ने पीड़ितों को सहायता करने का भरोसा दिया है।भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें लंपी वायरस से हुए भारी नुकसान की जानकारी देते हुए उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में श्री पांडेय ने कहा है कि वायरस ने दुग्ध उत्पादकों की कमर तोड़ कर रख दी है। दुग्ध उत्पादन जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक सशक्त माध्यम रहा है।
चंपावत को मॉडल जिला बनाने के क्रम में इस व्यवसाय को और विकसित किया जा रहा है। उन्होंने वायरस को महामारी घोषित कर आपदा मद से प्रत्येक पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर उन्हें राहत देने की मांग की। सीएम ने कहा कि इस संबंध में जिला स्तर पर समिति गठित की गई है जो मृतक पशुओं का सही आंकड़ा एकत्रित कर रही है। जिन पशुओं का बीमा नहीं है उन्हें राज्य सरकार की ओर से मदद दी जाएगी।
सतीश पांडेय ने जिले में जिला अधिकारी व उप जिलाधिकारियों के पद रिक्त होने से पैदा हो रही नागरिक समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जिले को ऐसे उत्साही डीएम की आवश्यकता है जो चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए रात दिन ऐसे कार्य करें कि आज जिले के विकास के लिए क्या किया है और कल क्या किया जाना है? सीएम ने शीघ्र चंपावत में डीएम की नियुक्ति करने की भी बात कही तथा चंपावत को मॉडल जिला बनाने में सभी से सकारात्मक सहयोग की अपील की।