चंपावत: लंपी वायरस की चपेट में आए पीड़ित पशु स्वामियों को सीएम देंगे राहत,भाजपा कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडेय ने
लंपी वायरस रोकथाम हेतु सीएम से मिल उन्हें दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- लंपी वायरस से चंपावत जिले में पशुधन को हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए सीएम पुष्कर धामी ने पीड़ितों को सहायता करने का भरोसा दिया है।भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडेय ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें लंपी वायरस से हुए भारी नुकसान की जानकारी देते हुए उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में श्री पांडेय ने कहा है कि वायरस ने दुग्ध उत्पादकों की कमर तोड़ कर रख दी है। दुग्ध उत्पादन जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक सशक्त माध्यम रहा है।

चंपावत को मॉडल जिला बनाने के क्रम में इस व्यवसाय को और विकसित किया जा रहा है। उन्होंने वायरस को महामारी घोषित कर आपदा मद से प्रत्येक पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर उन्हें राहत देने की मांग की। सीएम ने कहा कि इस संबंध में जिला स्तर पर समिति गठित की गई है जो मृतक पशुओं का सही आंकड़ा एकत्रित कर रही है। जिन पशुओं का बीमा नहीं है उन्हें राज्य सरकार की ओर से मदद दी जाएगी।

देहरादून में सीएम धामी को ज्ञापन देते भाजपा कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडेय

सतीश पांडेय ने जिले में जिला अधिकारी व उप जिलाधिकारियों के पद रिक्त होने से पैदा हो रही नागरिक समस्याओं पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जिले को ऐसे उत्साही डीएम की आवश्यकता है जो चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए रात दिन ऐसे कार्य करें कि आज जिले के विकास के लिए क्या किया है और कल क्या किया जाना है? सीएम ने शीघ्र चंपावत में डीएम की नियुक्ति करने की भी बात कही तथा चंपावत को मॉडल जिला बनाने में सभी से सकारात्मक सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page