लोहाघाट(चंपावत)- समाज में बुजुर्ग परिवार की ऐसी धरोहर होते हैं। जिन्हें जीवन का लंबा अनुभव होने के साथ वह परिवार व समाज की धुरी भी होते हैं। इनका अनुभव और ज्ञान नई पीढ़ी को नई दिशा देने का काम करता है। ऐसे बुजुर्गों को स्वस्थ रखने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आयुष के माध्यम से उनके लिए विशेष चिकित्सा शिविर संचालित किए जा रहे हैं। चंपावत जिले में आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिगालीचौड़ में इस योजना का शुभारंभ किया गया। चंपावत जिले में 25 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में 11 को आयुष आरोग्य मंदिर की शक्ल दी गई है।
जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद सिंह के अनुसार बुजुर्गों के रक्त, पेशाब की जांच की जाएगी। इसके अलावा बवासीर, भगंदर आदि तमाम रोगो की जांच करने के साथ यदि जरूरत हुई तो सर्जन उसका ऑपरेशन भी करेंगे। इस दौरान वृद्ध जनों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें रोग प्रतिरोधी टॉनिक देने के साथ योगिक क्रियाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ सुधाकर गंगवार के अनुसार जिले के इग्गारह अस्पताल में यह कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।
जिसमे 3 जुलाई को लोहाघाट के पाटन – पाटनी गांव, चार को रीठा खाल, पांच को दुंगराबोरा, छः को गूंठगरसाडीं, आठ को चौड़ाकोट, नो कर्णकरायत, दस को बिंरगुल, इग्गारह को ओंखलन्ज, बारह को सिमलखेत एवं 13 जूलाई को मडलक में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि वे उक्त निःशुल्क शिवरों का लाभ उठाएं। डॉ गंगवार ने बताया कि विभाग को पहली बार उपलब्ध आयुर्वेदिक सर्जन डॉ भास्कर मेंदीरत्ता को प्रतेक सप्ताह बुधवार व गुरुवार को लोहाघाट के आयुर्वेदिक चिकित्सालय तथा शुक्रवार शनिवार को जिला चिकित्सालय इसी प्रकार बाल रोग विशेषज्ञ डॉ इकरा खान को शुक्रवार व शनिवार को लोहाघाट बुधवार बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे।
जिससे अत्यधिक लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ उठा सकें। आरोग्य मंदिर दिगालीचौड़ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ धीरज रावत के नेतृत्व में आज 32 वृद्धों एवं अन्य रोगीयो का उपचार कर उनकी काउंसलिंग भी की गई।