चंपावत: अब साधनों के अभाव के बीच जी रहे सुदूरवर्ती गांवों के युवा भी भर सकेंगे जीवन की ऊंची उड़ान,डीएम पांडे एवं विधायक प्रतिनिधि प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सीएम के सपनों की उड़ान का वाहन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत को मॉडल जिला बनाने में रोज नई कड़ियां जुड़ती जा रही हैं। मंगलवार को सीएम धामी के सपनों की उड़ान कंप्यूटर ऑन व्हील वाहन का सीएम कैंप कार्यालय में डीएम नवनीत पांडे एवं सीएम के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर ग्राम्यांचलों की ओर रवाना किया। जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के आधुनिक सुविधाओं से वंचित युवाओं को आज के समय की शिक्षा की चुनौतियों का मुकाबला कर उन्हें हर प्रतियोगिता एवं परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए यह वाहन उनकी उम्मीदों में पंख लगाएगा। इस वाहन में कंप्यूटर, नेट आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के ऐसे साधनविहीन क्षेत्रों के युवाओं के लिए यह वाहन वरदान साबित होगा, जहां आज भी नेट एवं कंप्यूटर की सुविधा नहीं है। यह वाहन ऐसे बच्चों एवं युवाओं को आधुनिक ज्ञान,विज्ञान,अनुसंधान एवं तकनीकी से जोड़कर उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सक्षम करेगा, जिससे वह भी जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन की दौड़ लगाकर अपने जीवन की बेहतर दिशा तय कर सकेंगे।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने कहा कि चंपावत को हिमालयी राज्यों का मॉडल जिला बनाने के क्रम में सीएम के दिशा निर्देशन के क्रम में हर क्षेत्र में सक्रिय तंत्र रात-दिन ऐसा सोच पैदा कर रहा है कि किस प्रकार जिले को हर दृष्टि से ऐसी चमक दिलाई जा सके, जिससे यहां की तस्वीर बदलने के साथ लोगों की तकदीर भी बदली जा सके। तिवारी ने कहा सीएम धामी के द्वारा चलाए गए अग्निबाण के कारण अब राज्य में होने वाली परीक्षाओं के जो परिणाम सामने आते जा रहे हैं, उससे युवाओं को पक्का यकीन हो गया है कि अब हमारा भविष्य सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  चिंतनीय: शनिवार को टनकपुर नगर पालिका मतगणना से मीडिया को पूरी तरह रखा गया दूर,आखिर यह किस तरह का लोकतंत्र,अधिकारी मीडिया पर भी चला रहे अपने तुगलकी फरमान

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, चंपावत की रेखा देवी, नगर पालिका के अध्यक्ष विजय वर्मा, श्याम नारायण पांडे, एडवोकेट शंकर पांडे, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे, सूरज प्रहरी, गोविंद सामंत, सीईओ आरसी पुरोहित भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में हुआ सिटी कॉन्वेंट स्कूल खटीमा का शैक्षिक दौरा,विद्यालय के कक्षा 12वीं के 90 से ज्यादा विद्यार्थीयों ने किया संस्थान में शैक्षिक भ्रमण
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles