चंपावत(उत्तराखंड)- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के ओर-छोर में पूरा वातावरण योगमय हो गया, जिसमें लोगों ने प्रकृति की विधा योग से जुड़कर जीवनपर्यंत आरोग्य रहते हुए राष्ट्र की बेहतर सेवा करने का संकल्प लिया। मुख्य कार्यक्रम चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में हुआ, जिसमें भारी संख्या में योगसाधकों ने एक साथ बड़े ही अनुशासित तरीके से यौगिक क्रियाएं एवं प्राणायाम किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय एवं कुलसचिव प्रो डीएस बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया जिला।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डा आनंद सिंह एवं परिसर के योग शिक्षा विभागाध्यक्ष डा नवीन भट्ट के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में आइटीबीपी, पुलिस,बीआरओ समेत सभी अधिकारी,कर्मचारी, छात्र-छात्राओं,जनप्रतिनिधियों के अलावा हर घर से हर उम्र के लोग इसमें शामिल होने के लिए आए हुए थे। मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति राय ने कहा कि योग हमारे देश के मूल्यों की ऐसी प्राचीन विद्या है,जो हमें प्रकृति से जोड़कर हमारी जीवन शैली को ही बदल देती है। कार्यक्रम का संचालन आयुष के नोडल अधिकारी डा सुधाकर गंगवार एवं योग अधिकारी डा गीरेंद्र चौहान के द्वारा किया गया,जबकि यौगिक क्रियाओं का निदेशन आयुष के अनुदेशक विजय देउपा, सोनिया आर्य,प्रकाश नेगी, लीला जोशी के द्वारा किया गया, जिसमें योग विज्ञान विभाग की भागीरथी सौन , मनीषा खुल्बे,विनीत पांडे दीक्षा त्यागी,सविता जोशी ने सहयोग किया। कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से योग के महत्व को बताया।
योग क्रिया करने वालों में डीएम नवनीत पांडे,एसपी अजय गणपति,एडीएम हेमंत वर्मा,सीडीओ संजय सिंह, पीजी कॉलेज के प्राचार्य चंद्र राम,कुलसचिव प्रोफेसर डी एस बिष्ट,योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट,कर्नल राकेश पाठक,ले क बालाकृष्णनन,ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, निर्मल महरा आदि तमाम प्रमुख लोग शामिल थे। एस एस जीना परिसर के योग शिक्षा विभाग द्वारा गुजरे एक माह से योग के प्रति किया जा रहा जनजागरण अभियान भी योग दिवस के साथ आज समाप्त हो गया। योग के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए सोनिया आर्या, विजय देउपा, लोकमणि पंत,राजेंद्र गहतोड़ी, शांभवी मुरारी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी गोपाल सिंह के नेतृत्व में योग पर आधारित चलचित्र प्रदर्शनी व बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इधर लोहाघाट में आइटीबीपी बटालियन के कमांडेंट डीपीएस रावत के नेतृत्व में जवानों व ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया। राजकीय पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता के नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार द्वारा योग किया गया, जिसका संचालन बीना जोशी ने किया। कार्यक्रम का आयोजन नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ सुमन पांडे की देखरेख में किया गया। वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडे ने अपनी तीन पीढ़ियों के साथ योगाभ्यास किया। सी एकेडमी में बच्चों ने अनेक यौगिक क्रियाएं दिखाई, जबकि जीआईसी बापरू में स्काउट मास्टर एवं योग शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने बच्चों को विभिन्न यौगिक क्रियाएं सिखाई।
हिमवीरों ने किया बर्फीली हवाओं के बीच चीन सीमा में योग
आइटीबीपी की 36वीं वाहिनी के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के दिशा निर्देशन में हिमवीरों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई में स्थित चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकियों,ढाकर, बेदांग एवं दावे आदि बर्फ से ढ़की अग्रिम चौकियों में ग्रामीणों के साथ योग व प्राणायाम कर विषम परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए राष्ट्र के लिए मर मिटने का संकल्प लिया। उप सेनानी एसपी सिंह के नेतृत्व में दुग्तू,वालिंग,तेदांग के ग्रामीण भी शामिल हुए। प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी हिमवीरों के जोश एवं उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। कमांडेंट रावत के अनुसार हिमवीरों द्वारा रोज योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल किए जाने से उनकी कार्यक्षमता में काफी वृद्धि पाई गई है।