चंपावत: हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सूचना विभाग सभागार चम्पावत में वरिष्ट पत्रकार बाबू लाल यादव,जगदीश राय सहित कुछ छ पत्रकार हुए सम्मानित,जिला पत्रकार संगठन के बैनर तले पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति पर हुआ चिंतन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- जिला मुख्यालय सूचना विभाग कार्यालय सभागार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 6 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारों से जुड़े मुद्दों ,वर्तमान पत्रकारिता व पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर आयोजित गोष्ठी में वरिष्ट पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त व्यक्त किए।

गुरुवार को चंपावत जिला पत्रकार संगठन जिला अध्यक्ष चंद्रबल्लभ ओली की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में जिले के सभी पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जिले में इलेक्ट्रोनिक पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हेतु जिले के वरिष्ट पत्रकार बाबू लाल यादव व प्रिंट मिडिया के क्षेत्र में वरिष्ट पत्रकार जगदीश राय को सम्मानित किया गया।इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकारों के रूप में गणेश दत्त पांडे, चंद्रशेखर जोशी,सुरेश उप्रेती, जया पुनेठा को सम्मानित किया गया।

इस दौरान हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गोष्टी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वर्तमान पत्रकारिता ,पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर चर्चा व पत्रकारिता के स्तर को बनाए रखने को लेकर मंथन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: देवर ने दुष्कर्म कर विधवा भाभी को बनाया गर्भवती, पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ 376 आईपीसी मे मुकदमा किया दर्ज

जिले के पत्रकारों में गिरीश बिष्ट, लक्ष्मण बिष्ट, राजीव मुरारी, चंद्रशेखर जोशी, गणेश पांडे, जगदीश राय,दीपक फुलेरा जया पुनेठा,बाबूलाल यादव, नवल जोशी, दिनेश भट्ट,अर्जुन महर सहित अन्य पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। इसमें पत्रकारों के हितों में क्या कुछ हो सकता है इस मुद्दे को लेकर अनेक समस्याएं उठी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: देवर ने दुष्कर्म कर विधवा भाभी को बनाया गर्भवती, पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ 376 आईपीसी मे मुकदमा किया दर्ज

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी व पूर्व सभासद व पत्रकार कैलाश पांडे ने अपने उद्बोधन में जन सरोकारी पत्रकारिता को आमजन के समक्ष रखने की बात कही।कैलाश पांडे ने बाजारवाद व एक पक्षीय पत्रकारिता से बचते हुए जन हित में पत्रकारिता को प्रस्तुत करने से ही पत्रकारिता की साख बचने की बात कही।जबकि जिला सूचना अधिकारी गिरिजा जोशी ने जनपद के पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से लेने व उनके निदान हेतु विभागीय व व्यक्तिगत रूप से सदैव तत्पर रहने की बात कही।हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान समारोह सहित अन्य व्यवस्थाओं में पूर्व सभासद व पत्रकार कैलाश पांडे जी का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  जितेंद्र पारुथी बने लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन,लायंस क्लब खटीमा सेवा के अध्यक्ष है लायन जितेंद्र पारुथी

वही कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार सतीश जोशी ने किया।इस दौरान कार्यक्रम में हरीश पांडे,सुरेश उप्रेती, नवीन भट्ट, पंकज पाठक, राहुल महर, मोहन जोशी, जगदीश जोशी, संजय भट्ट , सुरेश गड़कोटी सहित अन्य जिले के पत्रकार मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles