चंपावत: विशिष्ट मतदेय स्थलों में जागरूकता शिविरों का आयोजन,शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने में युवाओ व छात्र छात्राओं की भूमिका अहम – डीडीओ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) –जनपद में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में पी एम अटल उत्कृष्ट शहीद राहुल रैंसवाल रा इ का चम्पावत , ए बी सी अल्मा मेटर विद्यालय चम्पावत तथा जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में उपस्थित जिला विकास अधिकारी चंपावत दिनेश सिंह दिगारी ने स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे क्षेत्र में निवास कर रहे मतदाताओं को शत- प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें , उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र अपने ग्राम व आस पास से 10 मतदाताओं को मत देने हेतु प्रेरित व जागरूक करे, ये जनपद में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूर्ण करने की दिशा में एक सार्थक पहल होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

इस मौके पर अध्यापकों व छात्र छात्राओं को मतदान शपथ दिलाई गई!
शिविर में छात्राओं द्वारा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश का प्रचार प्रसार भी किया गया!
जागरुकता अभियान के दौरान डीडीओ डी एस दिगारी ने चंपावत एवं लोहाघाट विधानसभा क्षेत्रों में चयनित दिव्यांग, महिला व युवा प्रबंधित विशिष्ट मतदेय स्थलों में भ्रमण कर मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विशिष्ट मतदेय स्थलों में आवशयक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध व सुनिश्चित कराने हेतु बूथ नोडल प्रभारी व संबंधित प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कार्यक्रम में बूथ नोडल अर्पित शर्मा व प्रकाश चंद्र पाठक, सुरेश राम आर्य, मीना चंद्रा, दीपा राय, विनीत पाटनी, मुशीर अहमद, एवं राजेन्द्र सिंह सामंत आदि उपस्थित रहे ।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles