चम्पावत: एसओजी जवान उमेश राज बने पुलिस मेन ऑफ दा मंथ,बेहतरीन कार्य हेतु एसओजी प्रभारी एसआई सुरेंद्र खड़ायत भी हुए सम्मानित,विभिन्न क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(चंपावत)- शुक्रवार को चंपावत जिला मुख्यालय में आयोजित अपराध गोष्टी में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा अधिनस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बेहतरीन कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसओजी जवान उमेश राज को उनके बेहतरीन कार्य हेतु पुलिस मैन ऑफ द मंथ से नवाजा गया। वही एसओजी प्रभारी एसआई सुरेंद्र खड़ायत को नशा,अपराध सहित विभिन्न क्षेत्र में उनके नेतृत्व में एसओजी चम्पावत टीम द्वारा बेहतरीन कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पहचाने चंपावत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के जवानों को उनके बेहतरीन कार्य हेतु इस अवसर पर सम्मानित किया।

मासिक अपराध गोष्ठी/ सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। शुक्रवार को पुलिस लाईन चम्पावत में जनपद चम्पावत के सभी क्षेत्राधिकारियो,थाना प्रभारी,शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी
जिसमे पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की एसपी द्वारा समीक्षा की गयी।बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया।

इसके साथ ही विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी में अहम भूमिका निभाये जाने तथा ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने श्री मां पूर्णागिरि मेले व जोड मेला रिठा साहिब में उत्कृष्ट कार्य करने,परेड के दौरान उच्च टर्नआउट रखने वाले 21 अधि0/कर्म0गणो को तथा विगत दिनों लोहाघाट क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायलों को निकालने में पुलिस की मदद करने वाले 02 स्थानीय जनता के व्यक्तियों को भी मोमेंटो, नगद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एसपी पींचा द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल

पुलिस अधीक्षक पींचा ने सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारीयों को पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहें अभियानों में शतप्रतिशत कार्यवाही करने, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने, दुपहिया/चौपहिया वाहनों में रेट्रो साईलेंसर/ प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले तथा ट्रिपल राइडिंग करने वाले चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर कार्यवाही किये जाने, नशे से लोगों को बचाये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किए जाने, गौरा शक्ति एप में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जाने, बाहरी व्यक्तियो/ किरायेदार सत्यापन अधिक से अधिक किए जाने, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण शीघ्रकराये जाने, लम्बित अभियोंगो/ विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की *जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

अपराध गोष्टी के दौरान सम्मानित पुलिस अधिकारी/कर्मचारिगण

श्री मां पूर्णागिरि एवं जोड़ मेला रीठा साहिब में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीगण-

01-श्री अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर
02- श्री विवेक सिंह कुटियाल क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन
03- श्री चंद्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर
04-श्री लक्ष्मण सिंह जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा
05- श्री दीवान सिंह जलाल थानाध्यक्ष रीठा साहिब
06- श्री ज्योति प्रकाश प्रभारी यातायात

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

विगत माह में सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित पुलिस कर्मचारीगण-

01-उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी एसओजी
02-अ0उ0नि0 कुंदन सिंह पुलिस लाइन
03-हे0कानि0 सूर्य प्रकाश थाना बनबसा
04-हे0कानि0 बिहारीलाल साइबर सेल
05-हे0कानि0सुनील कुमार थाना लोहाघाट
06- कानि0 उमेश राज एसओजी (पुलिस मैन ऑफ द मंथ)
07- म0कानि0ममता अधिकारी थाना पाटी
08- LFM बालमुकुंद राणा fs टनकपुर
09- कानि0 सूरज कुमार थाना टनकपुर
10- कानि0 किशोर सिंह कोतवाली चंपावत
11- चालक राजेश खर्कवाल FS लोहाघाट
12- चालक भैरव सिंह फायर स्टेशन लोहाघाट

परेड के दौरान उच्च कोटि के टर्नआउट में सम्मानित पुलिस कर्मी

01- कानि0 राजेंद्र प्रसाद कांस्टेबल डीसीआरबी
02- कानि0 हितेंद्र सौन थाना लोहाघाट
03- महिला कानि0 मेघा जोशी

लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों को निकालने में सम्मानित जनता के व्यक्ति –

01-मदन सिंह पुत्र स्व0 गणेश सिंह निवासी सिंगदा थाना लोहाघाट चम्पावत
02-कैलाश सिंह पुत्र श्री जगत सिंह निवासी सिंगदा थाना लोहाघाट चम्पावत

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles