चंपावत: हाई स्कूल एवं इंटर बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों को जिला प्रशासन ने दिया अंतिम रूप,हाई स्कूल में 2995 इंटर में 2997 सम्मिलित होंगे परीक्षार्थी, 76 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले में इस वर्ष की हाई स्कूल व इंटर बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने परीक्षाओं को स्वच्छ, पारदर्शी वातावरण में संपन्न करने पर विशेष जोर दिया। कहा यह सभी केंद्र प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह परीक्षाओं की गरिमा हर हालत में बनाए रखने के प्रयास करें।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया कि परीक्षाओं में हाई स्कूल के 2995 तथा इंटर में 2997 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। हाई स्कूल में 14 तथा इंटर में 56 बालक बालिकाएं व्यक्तिगत रूप से परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 11 संवेदनशील हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक केंद्र में पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड के जवान तैनात होंगे तथा संवेदनशील केंद्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षाओं के संचालन के लिए जिले में 10 सेक्टरों में बांटा गया है तथा तीन सचल दल गठित किए गए हैं।

बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसडीएम रिंकू बिष्ट, भारत जोशी, बीपी कुशवाह के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र प्रभारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन हादसे में दो रेलवे कर्मचारियों की हुई दर्दनाक मौत,लगभग 3 घंटे मृतकों के अंगों को खोजने में लगा समय,मृतक रेलवे कर्मचारियों के परिजनों में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने पर वृद्धावस्था पेंशन हेतु किये जा सकेंगे आवेदन,मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्य में पहली बार 60 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही प्रारम्भ हुई वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किए जाने की कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles