चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले में इस वर्ष की हाई स्कूल व इंटर बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने परीक्षाओं को स्वच्छ, पारदर्शी वातावरण में संपन्न करने पर विशेष जोर दिया। कहा यह सभी केंद्र प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह परीक्षाओं की गरिमा हर हालत में बनाए रखने के प्रयास करें।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया कि परीक्षाओं में हाई स्कूल के 2995 तथा इंटर में 2997 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। हाई स्कूल में 14 तथा इंटर में 56 बालक बालिकाएं व्यक्तिगत रूप से परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 11 संवेदनशील हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक केंद्र में पुलिस, पीआरडी, होमगार्ड के जवान तैनात होंगे तथा संवेदनशील केंद्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षाओं के संचालन के लिए जिले में 10 सेक्टरों में बांटा गया है तथा तीन सचल दल गठित किए गए हैं।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसडीएम रिंकू बिष्ट, भारत जोशी, बीपी कुशवाह के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र प्रभारी मौजूद थे।