चंपावत: सेवानिवृत्ति सीओ बी सी पंत को पुलिस व प्रशासन ने दी भावभीनी विदाई,पुलिस महकमे में अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते रहे है पंत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – पुलिस उपाधीक्षक बिपिन चंद्र पंत के सेवानिवृत होने पर उन्हें पुलिस व प्रशासन द्वारा भावभीनी विदाई दी गई । अपने सेवाकाल के दौरान अपनी विशिष्ट पुलिसिंग कार्यशैली एवं आत्मीय व्यवहार से पंत ने तमाम ऐसे अपराधिक घटनाओं के राज खोल कर अपने कार्य व व्यवहार से केवल पुलिस विभाग की गरिमा और गौरव को बढ़ाया ही नही बल्कि आम लोगों व पुलिस को एक दूसरे का पूरक बनाने का कार्य किया ।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जंगल की आग से एनएच की प्रोटेक्शन मेट हुई खाक, एनएच को 10 से 15 लाख का हुआ नुकसान

जिस कारण उन्हें कई पुरस्कार भी हासिल हुए।अपनी विशिष्ट अपराधिक मामलों की विवेचना के लिए उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया था।चंपावत सीओ पंत के सेवानिवृत होने के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने उपहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि श्री पंत ने अपने कार्य व्यवहार से पुलिस विभाग में नई आयाम जोड़ने के साथ उनके अधीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को बहुत कुछ नया सीखने का अवसर मिला है ।

इस अवसर पर जहां श्री पंत ने अपनी सेवा के दौरान हुए अनुभव को साझा किया वही उन्होंने उन्हें दिए गए सम्मान के लिए जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक अपने समकक्ष नवागत सीईओ वंदना वर्मा व अन्य पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।पुलिस कर्मियों ने श्री पंत के साथ किए गए कार्यों के अनुभव उजागर करते हुए कहा कि उन्हें आज एक कर्तव्य निष्ट एवं मार्गदर्शक पुलिस अधिकारी को अपने मध्य से विदा करते हुए मन काफी व्यथित हो रहा है।विदाई समारोह में सभी ने सीओ पंत को भावभीनी विदाई दी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles