चंपावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी चम्पावत में अभिभावक शिक्षक संघ का हु गठन,अध्यक्ष पद पर तुलसी भट्ट तो सचिव डॉ दिनेश कुमार गुप्ता हुए मनोनीत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी (चम्पावत) चंपावत जनपद के अमोड़ी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित की अध्यक्षता में सत्र 2023-24 के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति लोकतान्त्रिक प्रणाली व सर्वसम्मति से अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। सर्वसम्मति से निर्वाचित पदाधिकारियों में संरक्षक-प्राचार्य- प्रोफेसर (डॉ0)अजिता दीक्षित, अध्यक्ष- तुलसी भट्ट,अमोड़ी से, उपाध्यक्ष- मुकेश कुमार दुधौरी से, सचिव/मन्त्री- डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता, राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी से, उपमन्त्री- रमेश चन्द्र, अमोड़ी से, कोषाध्यक्ष- नारायण सिंह, भुमटा से, सदस्य- विद्याधर भट्ट, सजौली व सुलोचना, अमोड़ी से सर्वसम्मति नामित किये गयें।

इसके साथ ही महाविद्यालय कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ0 संजय कुमार, अतुल कुमार मिश्र, संजय कुमार गंगवार व डॉ0 रेखा मेहता, को नामित किया गया। संजय कुमार गंगवार ने सभी सम्मानित अभिभावकों, प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित, डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता, अतुल कुमार मिश्र, डॉ0 रेखा मेहता का बैज के माध्यम से छात्र/छात्राओं व प्राध्यापकों से अलंकरण कराया तथा सभी अतिथि अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता ने पी0टी0ए0 की कार्यप्रणाली व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अभिभावक शिक्षक संघ घर और महाविद्यालय को एक दूसरे के निकट सम्पर्क में बनाये रखने, छात्रो, युवाओं के कल्याण को बढावा देने, बच्चों के घरेलू जीवन स्तर को ऊपर उठाने, उनके सुरक्षा के लिए कार्य करने, महाविद्यालयी गतिविधियों में भाग लेने व प्रोत्साहित करने, उनकों पठन पाठन के समझने में सहायता करने, पारस्परिक सहयोग करने, विश्वास बढ़ाने, अनुशासन में सहायता करने, निर्धन बच्चों को पढ़ाने में सहायता करनें, महाविद्यालय में भौतिक व आर्थिक संसाधनों की कमी को सम्मानित समाज के समाजसेवकों, जनप्रतिनिधियों आदि से पूरा कराने में सहयोग करने, अध्यापकों को सामाजिक पर्व/उत्सव में सम्मानित कराने जैसे इत्यादि कार्यो को आगे बढ़ाने में हर सम्भव प्रयास करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित ने सभी अभिभावको का स्वागत करते हुए उनसे महाविद्यालय के विकास में सहयोग की अपील की। निर्वाचित अध्यक्ष तुलसी भट्ट व अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि महाविद्यालय के विकास में यथा सम्भव आर्थिक हर सम्भव सहयोग करने का प्रयास किया जायेगा। महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं इस अवसर पर अपने अभिभावकों को देखकर प्रसन्नचित हुए। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों, स्वयं सेवियों ने विविध प्रकार के तालियों से सभी का स्वागत व सम्मान बढाया। इस कार्य को अन्तिम रूप देने में अतुल कुमार मिश्र, संजय कुमार गंगवार, डॉ0 रेखा मेहता, हरीश चन्द्र जोशी, महेश सिंह कन्याल, दशरथ बोहरा, महेश लाल व दिनेश चन्द्र सिंह रावत तथा छात्र/छात्राओं में देवेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, भागीरथी इत्यादि ने पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया। अन्त में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0)अजिता दीक्षित ने सभी को आभार ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles