चंपावत: राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी केप्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से नोडल अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर चंपावत लौटे,डॉ दिनेश राज्य में उद्यमिता विकास हेतु बनेंगे सहयोगी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

राज्य सरकार अपनी भावी योजना के तहत उद्यमिता विकास हेतु राज्य भर से 350 शिक्षको को चरणबद्ध रूप से अहमदाबाद भेज कराएगी प्रशिक्षण

अमोड़ी(चंपावत)- उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में इन्वेस्टर समेत के माध्यम से जहां उद्योगों की स्थापना रोजगार के अवसर पैदा करने की प्रयास किया जा रहे हैं। वही अपनी इस भावी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरे प्रदेश भर में उद्यमिता विकास गतिविधियों को आगे बड़ाने हेतु देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उत्तराखण्ड शासन उच्च शिक्षा विभाग व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त सहयोग से राज्य भर के 350 शिक्षको को एक सप्ताह का चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण कराया जा रहा है।जो की राज्य में उद्यमिता विकास हेतु मार्गदर्शक सहयोगी बनेंगे।

उत्तराखण्ड शासन व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त सहयोग से दिनांक 05 दिसम्बर 2023 से दिनांक 10 दिसम्बर 2023 तक फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।जिसमें राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी से अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ0 दिनेश कुमार गुप्ता ने भी प्रतिभाग कर नोडल अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस बैच में कुल 40 शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान

प्रशिक्षण उपरांत अहमदाबाद से चंपावत जनपद पहुंचे डॉ गुप्ता ने बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना के सम्बन्ध में
उत्तराखण्ड राज्य के लोगो के समावेशी विकास के लिए उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना प्रारम्भ की गयी है। इसी योजना के तहत वह भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से एक सप्ताह का नोडल अधिकारी के रूप में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के दौरान उद्यमिता, एस0टी0ई0एम0, तकनीक मॉडल, रिस्क विहेवियर, सेल्फ रेटिंग, उद्यमिता से वर्तमान व भावी जीवन का विकास, विजनेड मॉडल, लाइब्रेरी का प्रयोग, उद्यमिता में छात्र/छात्रा पंजीकरण प्रक्रिया, स्टार्टअप्स व इको सिस्टम, ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता का विकास, संचार कौशल, रेट आफ मोटिवेशन, रिर्सोस जनरेशन इत्यादि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

उन्होंने बताया राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी को देवभूमि उद्यमिता का केन्द्र बनाया गया है। इस हेतु क्षेत्र के लोगो में उद्यमिता के बारे में जागरूक किये जाने, उन्हे इससे जोड़ने के बारे में तथा इसका उनके जीवन पर तथा भावी पीढियों पर सकारात्मक प्रभाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उत्तराखण्ड राज्य में पचास हजार छात्रों को उद्यमिता व स्टार्टअप्स के प्रति जागरूक करने, चालीस हजार नये उद्यम की स्थापना करने,125 देवभूमि उद्यमिता केन्द्र की स्थापना, 20 उत्कृष्ट केन्द्र की स्थापना, पलायन को रोकने का लक्ष्य बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी सरकार – मुख्यमंत्री धामी

देवभूमि उद्यमिता केन्द्रो से चयनित 20 छात्रों को 75 हजार रूपये प्रेरणा स्वरूप दी जायेगी। इस योजना के तहत प्रत्येक केन्द्रो पर 12 दिवसीय जागरूकता व प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे। जिस हेतु पंजीकरण डीयूवाई.एचईडी.ओआरजी पर करना होगा। इसके तहत क्षेत्र में उत्पादित क्षेत्रीय उत्पादों को बढावा देने, नये उद्यम प्रारम्भ करने, नये आईडिया सृजित करने, जोखिम लेने आदि पर कार्य किया जायेगा।

यह योजना सरकार की वहुत की महत्वकांक्षी योजना है जिसके सफल संचालन व क्रियान्यन हेतु उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 दीपक पाण्डेय ई0डी0आई0आई0 अहमदाबाद के महानिदेशक डॉ0 सुनील शुक्ला तथा साथ ही ई0डी0आई0आई0 के प्राध्यापक डॉ0 अमित द्विवेदी, डॉ0 सुमित, डॉ0 निमिता पांडेय ने इसकों सफल बनाने के लिए हर सम्भव सहयोग करने के लिए तैयार है। राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी के पोर्टल पर योजना की सभी सूचनाएं व पंजीकरण की प्रक्रिया अपलोड कर दी गयी है। और एक्सन प्लान पर कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  20 हज़ार के ईनामी हिस्ट्रिसिटर नरी चंद को खटीमा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,वर्ष 2022 से चल रहा था फरार,आरोपी पर कोतवाली में दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे

अमोड़ी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 अजिता दीक्षित ने योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है। साथ ही कहा कि विभाग से प्राप्त प्रत्येक निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।वही डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता ने इस योजना हेतु नोडल अधिकारी नामित किए जाने तथा प्रशिक्षण हेतु अहमदाबाद भेजे जाने हेतु प्राचार्य डॉ. अजिता दीक्षित का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर
अमोड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगो ने डॉ गुप्ता के प्रशिक्षण का उद्यमिता विकास हेतु जनपद को लाभ मिलने की आशा व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। वही महाविद्यालय परिवार ने भी प्राध्यापक गुप्ता के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के उपरांत महाविद्यालय लौटने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनको इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण संपन्न करने की बधाइयां दी।साथ ही इसके दूरगामी लाभ जनपद चंपावत सहित पूरे प्रदेश को मिलने की आशा व्यक्त की।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page