लोहाघाट(चंपावत)- छात्र-छात्राओं को अपना भविष्य संवारने के लिए जीवन का ऊंचा लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मजबूत इरादों के साथ समय का मूल्य समझना होगा, क्योंकि यदि समय का महत्व नहीं समझा तो बीता हुआ समय पुनः नहीं लौटेगा। यह बात जीआईसी किमतोली में आयोजित कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओं ने कही।
इस अवसर पर विद्यालय की मेधाओं का भी सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य विजय जोशी की अध्यक्षता एवं कैलाश गिरी के संचालन में करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस के प्रभारी मुरली मनोहर ने कहा कि बच्चों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जीवन में ऊंची उड़ान भरने वाले बच्चे आसमां से नहीं टपकते हैं, बल्कि अपनी मेहनत व जीवन का उनका लक्ष्य ही उन्हें ऊंची उड़ान के पंख लगाता है।
किशोरावस्था शिक्षा पर विज्ञान शिक्षक धीरज मेहरा ने कहा यह ऐसी संवेदनशील उम्र होती है जिसमें छात्रों में नदी के तेज प्रवाह की तरह अपनी क्षमता विकसित कर जीवन का मार्ग तय करना होता है। बीईओ घनश्याम भट्ट ने विद्यालय के टॉपर गणेश अधिकारी समेत 12वीं कक्षा की प्रिया चिलकोती, तनुज पांडे दसवीं में तनुजा चिलकोटी,संध्या जोशी,भारती भंडारी, कमल बिष्ट को सम्मानित किया गया।
कोतवाल इंद्रजीत ने बच्चों के भविष्य को उजाड़ने वाले नशे के तस्करों को समाज व राष्ट्र का दुश्मन मानते हुए उनसे बचने की सलाह देते हुए इस कार्य में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष एम एस अधिकारी, ग्राम प्रधान सरिता अधिकारी, रेनू गड़कोटी, सावित्री राय, राजू गड़कोटी,संतोष सिंह, दिनेश सोराड़ी,दिनेश जोशी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में भगवती प्रसाद,अनिल, दिलीप सिंह, आशा राय, सीमा पांडे, सतीश जोशी आदि शिक्षक भी मौजूद थे।