चंपावत: पुलिस अधीक्षक ने जिले में निरीक्षक व उप निरीक्षकों व्यापक स्तर पर किया स्थांतरित,उप निरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल को बनी पीआरओ तो एसआई सुरेंद्र खड़ायत बने एएचटीयू प्रभारी बनबसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- जनपद के एसपी अजय गणपति ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले के पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है। निरीक्षक पीएस नेगी को रीठा साहिब का प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार निरीक्षक बृजमोहन राणा को तामली थाने का प्रभारी, महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी नौटियाल को पीआरओ तथा महिला प्रभारी सेल, उप निरीक्षक सुमन पंत को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, उप निरीक्षक राधिका भंडारी को थाना बनबसा से पाटी, उप निरीक्षक हिमानी गहतोड़ी को टनकपुर से प्रभारी चौकी देवीधुरा, सुष्मिता राणा को लोहाघाट से बनबसा थाना, उप निरीक्षक मंदाकिनी राणा को कोतवाली पंचेश्वर से थाना टनकपुर, उप निरीक्षक पिंकी धामी को प्रभारी चौकी बाजार से साइबर सेल टनकपुर स्थांतरित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निकाय की सरकार.. गर्मी सीजन के आगमन में ही दिखने लगी बेहाल,शुद्ध पेयजल को लेकर वार्ड की जनता हलकान,पूर्व सभासदों ने चेयरमैन से लगाई पेयजल आपूर्ति की गुहार

इसके साथ ही एसआई अंजू यादव को टनकपुर से थाना लोहाघाट, एसआई भुवन चंद्र आर्य को एसएसआई चंपावत से प्रभारी चुनाव सेल बनाया गया है। इसी प्रकार एसआई दीवान सिंह जलाल को थानाध्यक्ष रीठा साहिब से एसपी ने अपना वाचक बनाया है। एसआई सुरेंद्र खड़ायत को साइबर सेल टनकपुर से एएचटीयू बनबसा, एसआई कैलाश जोशी को चौकी प्रभारी मनिहार गोठ से कोतवाली पंचेश्वर, एसआई सोनू सिंह को कोतवाली चंपावत से प्रभारी एएनटीएफ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निकाय की सरकार.. गर्मी सीजन के आगमन में ही दिखने लगी बेहाल,शुद्ध पेयजल को लेकर वार्ड की जनता हलकान,पूर्व सभासदों ने चेयरमैन से लगाई पेयजल आपूर्ति की गुहार

एसआई नवल किशोर को चौकी देवीधुरा से चौकी प्रभारी मनिहार गोठ बनाया गया है। एसआई ललित पांडे को एसओजी चंपावत से कोतवाली चंपावत भेजा गया है। एसआई राजेश मिश्रा को पुलिस लाइन से चंपावत कोतवाली, एसआई अरविंद कुमार को चौकी ठुलीगाड़ से चौकी बाराकोट, एसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट को चौकी प्रभारी बैराज से थाना लोहाघाट भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निकाय की सरकार.. गर्मी सीजन के आगमन में ही दिखने लगी बेहाल,शुद्ध पेयजल को लेकर वार्ड की जनता हलकान,पूर्व सभासदों ने चेयरमैन से लगाई पेयजल आपूर्ति की गुहार

एसआई हरीश प्रशाद को चौकी प्रभारी बाराकोट से चौकी प्रभारी बैराज भेजा गया है। एसआई कुंदन सिंह बोरा लोहाघाट से प्रभारी सम्नन सेल, विटनेस प्रोटक्शन सेल भेजा गया है। जबकि हेमंत सिंह कठैत को लोहाघाट थाने से प्रभारी साइबर सेल चंपावत बनाया गया है। एसआई जितेंद्र बिष्ट को थाना बनबसा से थाना टनकपुर भेजा गया है। एसपी ने सभी स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों को शीघ्र अपने नए दायित्व को संभालने का निर्देश दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles