चंपावत: लोहाघाट एवं चंपावत ब्लॉकों के सीमांत क्षेत्र मैं सड़क बनने से कम हो जाएगी 120 किलोमीटर की दूरी,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणा से सीमावर्ती क्षेत्र में आएगा नया सवेरा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के चंपावत एवं लोहाघाट ब्लॉकों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क की घोषणा किए जाने से इन क्षेत्रों में नया सवेरा आएगा। दरअसल महाकाली नदी से लगे इन क्षेत्रों में सड़क संपर्क न होने के कारण लोगों को आर पार जाने के लिए 150 किलोमीटर लंबा सड़क का सफर तय करना पड़ता है जबकि दोनों स्थानो के लोगों के आपस में रोटी– बेटी एवम यजमान पुरोहित के भी रिश्ते चले आ रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा यहां के लोगों की दिक्कतो एवं भावनाओं को समझते हुए दोनों ब्लॉकों को जोड़ने के लिए 30 किलोमीटर लंबी सड़क स्वीकृति किये जाने से निश्चित तौर पर यहां लोगों को यातायात की सुविधा ही नहीं बल्कि कृषि, बागवानी,दुग्ध उत्पादन, फल उत्पादन आदि के जरिए यहां के लोगों की आर्थिकी काफी मजबूत हो जाएगी। नदी के किनारे वाले गांव में आम, लीची, कटहल, अमरूद, पपीता,केला, लाल धान गहत, काला भट आदि बडी मात्रा में होते हैं। लेकिन सड़क संपर्क न होने के कारण यहां की भूमि बंजर पड़ी हुई है।

हाल ही में हिमाचल का भ्रमण कर लौटे किसान मोहन चंद्र पांडेय का कहना है कि हिमाचल की तुलना में हमारे यहां साधन और संसाधनों की कोई कमी नहीं है अलबत्ता ईमानदार प्रयासों के न किए जाने से यहां का विकास नहीं हो पाया। कृषक पांडेय का कहना है कि हिमाचल की तर्ज पर यहां का विकास करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र को सशक्त बनाने के साथ दूरदराज के ग्रामीणों को आधुनिक कृषि, बागवानी, दुग्ध उत्पादन आदि की वैज्ञानिक जानकारी दी जानी चाहिए।यदि ईमानदार प्रयास किये जाए तो सीमावर्ती क्षेत्रो से पलायन को पूरी तरह रोका जा सकता है। दोनों और सड़क बनने से लोहाघाट ब्लाक व चम्पावत के मंच तामली के दोनो क्षेत्रों के आपस में जुड़ जाने से हजारों लोगो को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles