चंपावत: रसोई गैस में की जा रही घटतोली के आरोप उपभोक्ता ने जांच उपरांत सही पाए,वरिष्ट पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी दिनेश पांडे ने घटतौली की जिलाधिकारी से की लिखित शिकायत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा होम डिलीवरी के जरिए वितरित की जा रही रसोई गैस में घटतोली होने की लगातार शिकायत मिलने पर जब प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडे ने उपभोक्ता नंबर 1640 के जरिए अपना सिलेंडर रिफिल कराया तो उसमें निश्चित मात्रा से दो किलोग्राम गैस कम निकली।हालांकि गैस एजेंसी वाले ने यह कह कर दूसरा सिलेंडर दे दिया कि ऐसा कभी-कभी प्लांट से हो जाता है।

उपभोक्ताओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इस प्रकरण की जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि गैस लेते वक्त हर उपभोक्ता जल्दी में होता है जो सिलेंडर के वजन पर ध्यान नहीं देते हैं। जब रूटीन समय से पूर्व गैस समाप्त हो जाती है तो तब उनका माथा ठंनकता है। बताया जाता है कि सिलेंडरों के प्लांट से ढुलान करने पर ऐसे स्थान में ट्रक खड़े किए जाते हैं जहां उनमें से गैस निकली जा सके।

हालांकि गैस प्रबंधक प्रकाश मुरारी का कहना है कि कभी-कभी प्लांट से ही गैस का रिसाव हो जाता है हम बाकायदा तौल कर गैस देते हैं। उपभोक्ता का कहना है कि बांट एवं माफ निरीक्षक को जिले की सभी गैस एजेंसी में समय-समय पर नजर रखकर उपभोक्ताओं को शोषण से बचना चाहिए।फिलहाल गैस सिलेंडरों में घटतोली की शिकायतो को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग: चंपावत जिले में सरेआम उड़ रहा खनन नियमों का मखौल,खनन पट्टाधारी पूरी तरह हुए बेखौफ,चंपावत के मोस्टा (चुका निर्माणाधीन पुल से आगे) क्षेत्र में खनन विभाग द्वारा जारी खनन पट्टों में पोकलैंड मशीन से नदी का सीना चीर खनन नियमों का खनन पट्टाधारकों द्वारा उड़ाया जा रहा मजाक, खनन विभाग व प्रशासन पूरी तरह सोया हुआ,
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles