चंपावत: रसोई गैस में की जा रही घटतोली के आरोप उपभोक्ता ने जांच उपरांत सही पाए,वरिष्ट पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी दिनेश पांडे ने घटतौली की जिलाधिकारी से की लिखित शिकायत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा होम डिलीवरी के जरिए वितरित की जा रही रसोई गैस में घटतोली होने की लगातार शिकायत मिलने पर जब प्रमुख राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चंद्र पांडे ने उपभोक्ता नंबर 1640 के जरिए अपना सिलेंडर रिफिल कराया तो उसमें निश्चित मात्रा से दो किलोग्राम गैस कम निकली।हालांकि गैस एजेंसी वाले ने यह कह कर दूसरा सिलेंडर दे दिया कि ऐसा कभी-कभी प्लांट से हो जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

उपभोक्ताओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इस प्रकरण की जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि गैस लेते वक्त हर उपभोक्ता जल्दी में होता है जो सिलेंडर के वजन पर ध्यान नहीं देते हैं। जब रूटीन समय से पूर्व गैस समाप्त हो जाती है तो तब उनका माथा ठंनकता है। बताया जाता है कि सिलेंडरों के प्लांट से ढुलान करने पर ऐसे स्थान में ट्रक खड़े किए जाते हैं जहां उनमें से गैस निकली जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

हालांकि गैस प्रबंधक प्रकाश मुरारी का कहना है कि कभी-कभी प्लांट से ही गैस का रिसाव हो जाता है हम बाकायदा तौल कर गैस देते हैं। उपभोक्ता का कहना है कि बांट एवं माफ निरीक्षक को जिले की सभी गैस एजेंसी में समय-समय पर नजर रखकर उपभोक्ताओं को शोषण से बचना चाहिए।फिलहाल गैस सिलेंडरों में घटतोली की शिकायतो को प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिए जाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles