चंपावत(उत्तराखंड)- एसएसबी के जवानों ने स्कूली बच्चों का सीमांत क्षेत्र में कराया शैक्षिक भ्रमण,विभिन्न विषयों की स्कूली बच्चों को दी गई जानकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- एसएसबी की पांचवी वाहिनी के जवानों ने स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सीमावर्ती क्षेत्रों का शैक्षिक भ्रमण कर उन्हें यह जानकारी दी कि किस प्रकार दुर्गम भौगोलिक परिवेश में एसएसबी के जवान सीमा की रक्षा एवं सुरक्षा में जुटे रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

एसएसबी द्वारा इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण जारी रखते हुए इससे पूर्व मॉडर्न इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय खर्ककार्की, राजकीय इंटर कॉलेज तामली के बच्चों का भ्रमण कराया जा चुका है। भ्रमण के दौरान बॉर्डर आउटपोस्ट, बीओपी एवं बूम एवं ठूलीगाढ़ क्षेत्र का भ्रमण कराया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

इस दौरान बच्चों को सुरक्षा के उपायों की भी जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जवानों एवं ग्रामीणों का मनोरंजन भी किया। एसएसबी के एएसआई संजीव नाथ के नेतृत्व में जवानों द्वारा बच्चों को हर प्रकार की जानकारियां देने के साथ उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया गया। विद्यालय की ओर से प्रवक्ता हरिश्चंद्र कलौनी द्वारा छात्रों का नेतृत्व किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles