चंपावत(उत्तराखंड)- एसएसबी की पांचवी वाहिनी के जवानों ने स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सीमावर्ती क्षेत्रों का शैक्षिक भ्रमण कर उन्हें यह जानकारी दी कि किस प्रकार दुर्गम भौगोलिक परिवेश में एसएसबी के जवान सीमा की रक्षा एवं सुरक्षा में जुटे रहते हैं।
एसएसबी द्वारा इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण जारी रखते हुए इससे पूर्व मॉडर्न इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय खर्ककार्की, राजकीय इंटर कॉलेज तामली के बच्चों का भ्रमण कराया जा चुका है। भ्रमण के दौरान बॉर्डर आउटपोस्ट, बीओपी एवं बूम एवं ठूलीगाढ़ क्षेत्र का भ्रमण कराया।
इस दौरान बच्चों को सुरक्षा के उपायों की भी जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए जवानों एवं ग्रामीणों का मनोरंजन भी किया। एसएसबी के एएसआई संजीव नाथ के नेतृत्व में जवानों द्वारा बच्चों को हर प्रकार की जानकारियां देने के साथ उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया गया। विद्यालय की ओर से प्रवक्ता हरिश्चंद्र कलौनी द्वारा छात्रों का नेतृत्व किया गया।