चंपावत(उत्तराखंड)- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा इस वर्ष होने वाली विभिनं प्रतियोगिताओ का पंचाग जारी कर दिया गया है।
हरिद्वार मे अकादमी की बैठक मे शामिल होने के बाद प्रतियोगीता के जिला संजोयक आचार्य हरीश चंद्र कलौनी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया पूरे उत्तराखंड मे 15-16 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय एवम्
22-23 अक्टूबर को जनपद स्तरीय
तथा 22-23 नवंबर को प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न होगी।
कनिष्ठ एवम् जेष्ठ वर्ग की होने वाली इस प्रतियोगिता में 6-10 कनिष्ठ वर्ग तथा जेष्ठ वर्ग में 11वी से स्नातकोत्तर के छात्र भाग लेंगे। दोनों वर्ग के लिए संकृत नाटक , समूह गान, संस्कृत नृत्य, वादविवाद,आशुभाषण, और श्लोकोच्चारण होंगे,जो पूरी तरह संस्कृत भाषा मे ही होंगे। प्रतिभागियों को नगद धनराशि एवम् स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।
इस वर्ष संस्कृत भाषा के उन्नयन एवम् भारतीय संकृति को संरक्षित एवम् प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगियों को दी जाने वाली नगद धनराशि मे वृद्धि की गई हैं।
आचार्य कलोनी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर संयोजक एवम् सह संयोजक और ब्लॉक स्तर पर खंड संयोजक नियुक्त किए गए है, जिन्हें हरिद्वार मे विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है।