चंपावत: शुक्रवार को भी स्वाला डेंजर जोन में नहीं हो पाई वाहनों की आवाजाही,एनएच के मुख्य अभियंता ने साइड पर पहुंच लिया जायजा,सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शनिवार को दोपहर बाद हो सकती है वाहनों की आवाजाही

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- राष्ट्रीय राजमार्ग में डेंजर जोन स्वाला में मौसम की खराबी के चलते शुक्रवार को भी वाहनों की आवाजाही शुरु नहीं हो पाई है जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता अनिल पांगती पिछले तीन दिनों से डेंजर जोन में डेरा डाले हुए हैं तथा आज कुमाऊ के मुख्य अभियंता दयानंद भी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा निर्माण कार्य कर रही एचएमबीएस टेक्सटाइल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रितेश गुप्ता भी यहां पहुंच गए हैं। उन्होंने कार्यस्थल में जिलाधिकारी नवनीत पांडे को ताजा हालातों की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

एनएच अभियंताओं का कहना था कि गुरुवार की रात को जितना मलवा हटाया गया था वर्षा के कारण उससे अधिक मलवा ऊपर से आ गया। विभाग द्वारा रैम्प एवं एंकरिंग के जरिए मलवे को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें मौसम सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शनिवार को दोपहर बाद छोटे वाहनों के लिए यातायात शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।

जिलाधिकारी पांडे का कहना था कि मार्ग को यातायात योग्य बनाने के लिए वह सभी प्रयास किए जाने चाहिए जिससे लोगो को राहत मिल सके। सड़क मार्ग बंद होने से विषम परिस्थितियां पैदा होती जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे मौके पर रहते हुए कार्य में गति लाए। जिलाधिकारी का कहना था कि हर हालत में वाहनों की आवाजाही शुरू करने के प्रयासों में किसी प्रकार की ढील नहीं की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से सीएम आवास में मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा , पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारीगणों व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगो ने भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी

उधर लगातार सड़क मार्ग बंद होने से लोगों का गुस्सा उबाल पर आता जा रहा है। पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल, चंपावत व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास शाह, हरीश शक्टा, आदि तमाम लोगों ने डेंजर जोन का निरीक्षण किया। पूर्व विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यस्थल में एनएच के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया। व्यापार संघ के अध्यक्ष शाह का कहना था कि सड़क बंद होने से आवश्यक वस्तुओं का अकाल पड़ गया है। व्यापारियों के ट्रक मार्ग में फंसे हुए हैं तथा छोटे बड़े सभी व्यापारी हाथ में हाथ धरे सड़क खुलने की इंतजारी कर रहे हैं। लोगों का भी धैर्य अब टूटता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles