चंपावत: आज दिन भर बंद रहेगा चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग,स्वाला में सड़क खोलने की कवायद जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिछले 48 घंटे से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर चल रहा है युद्धस्तर पर काम।

चंपावत(उत्तराखंड) – चंपावत-टनकपुर राजमार्ग में स्वाला डेंजर जोन से लगातार मलवा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी होने के बावजूद भी अत्यधिक मलवा होने के कारण 26 सितंबर को भी इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस स्थान में पिछले 48 घंटों से राजमार्ग बंद कर रात दिन यहां तेजी से मलवा हटाने का कार्य जारी है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा और पोकलैंड एक्सावेटर मंगा लिए हैं जिन्हें पहाड़ी पर चढ़ाया जा रहा है। यहां अब पांच मशीनें काम कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिक्षण अभियंता अनिल पांगती ने विशेष रूप से स्थल का निरीक्षण के लिए आए हुए हैं। उनके द्वारा स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। उनका कहना है कि उक्त स्थल में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मलवा हटाने के काम में लगे हुए हैं। ऊपर से मलवा, बोल्डर पत्थर गीरने तथा नीचे से मशीनों के धसने का खतरा बना हुआ है।
पग-पग पर मडराती मौत के बीच यहां काम कर रहे लोगों का उन्होंंने हौसला बढ़ाया।

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता आशुतोष के अनुसार 26 सितंबर को भी उक्त मार्ग में वाहनों की आवाज बंद रहेगी तथा अब मशीनें पहाड़ी में चढ़ाई जा रही है। कल रात वर्षा व कोहरे के कारण एक घंटे तक कार्य बाधित हुआ जबकि रात भर मशीन मलवा हटाने के काम में लगी हुई थी। आज रात भी वर्षा होने की संभावना बनी है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जिलाधिकारी का कहना है कि उक्त स्थल की भौगोलिक स्थिति ऐसी नाजुक है कि वहां बहुत सावधानी एवं तेजी के साथ काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा बराबर यहां की पल-पल की जानकारी लेने के साथ अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page