चकरपुर: ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व सैनिक की हुई मौत,चकरपुर पचौरिया रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा,पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा,बनबसा शारदा घाट हुआ अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- टनकपुर से अजमेर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से चकरपुर के पचौरिया निवासी बुजुर्ग पूर्व सैनिक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।इस दुखद घटना के उपरांत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पूरे घटना क्रम के अनुसार पचौरिया निवासी रिटायर्ड सूबेदार राम दत्त फुलेरा (83) पुत्र स्व.लोकमणि फुलेरा सोमवार शाम टहल कर घर जा रहे थे। इसी दौरान शाम करीब सात बजे रेल पटरियों को पार करते समय टनकपुर से अजमेर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग पूर्व सैनिक का पटरियों के पास ही घर होने के कारण घटना होते ही उनके परिजन व आसपड़ोसी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ

वहीं खटीमा रेलवे स्टेशन से हादसे की सूचना मिलने पर चकरपुर पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शव कब्जे में लेकर परिजनों के साथ उप जिला चिकित्सालय पहुंच मोर्चरी में रखवा दिया, जबकि मंगलवार सुबह पुलिस के पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पूर्व सैनिक राम दत्त के एक पुत्र पुष्कर दत्त फुलेरा व एक पुत्री किरन है। दोनों की शादी हो चुकी है। घर पर पत्नी गोविंदी के अलावा उनके पुत्र पुत्र वधु व तीन पोते हैं। पूर्व सैनिक अपने पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक पूर्व सैनिक का अंतिम संस्कार बनबसा शारदा घाट पर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक का टनकपुर में हुआ आयोजन,कांति बल्लभ जोशी बने टनकपुर इकाई के संयोजक, साहित्य संवर्धन विमर्श एवम काव्य गोष्ठी भी हुई आयोजित

फिलहाल खटीमा के आसपास रेलवे ट्रैक पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से हो रही जनहानि चिंता का सबब बन रही है।पिछले कुछ दिन में रेलवे ट्रेक पर कई हादसे सामने आ चुके है।खटीमा क्षेत्र में विद्युत ट्रेनें संचालित होने के उपरांत ट्रेनों के चलने के दौरान बेहद कम आवाज व रेल हॉर्न का कम उपयोग भी रेल मानव दुर्घटनाओं में इजाफा कर रहा है।खास तौर से बुजुर्ग रेल हादसों का शिकार हो रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles