राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर में बाल शोध मेले का हुआ आयोजन, दर्जा मंत्री सरदार राजपाल सिंह व उप शिक्षा अधिकारी रहे मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर के प्रांगण में 14 मार्च को बाल शोध मेला आयोजित किया गया। बाल मेले में समस्त बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के राज्य दर्जा मंत्री सरदार राजपाल सिंह उप शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर बाल शोध मेले का शुभारंभ किया गया।उद्घाटन के उपरांत उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री एवं विज्ञान शिक्षक दीपक सिंह फर्त्याल द्वारा सभी प्रतिभागियों को बाल शोध मेले का उद्देश्य व बच्चों द्वारा खोजबीन से किये गए कार्यों की जानकारी दी गयी l कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अध्यापक प्रवीन राना, मदन सिंह अधिकारी, ममता अधिकारी, धन सिंह,द्वारा सभी आगंतुकों को बच्चों के स्टालों का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि गणों ने बच्चों के शोध कार्यों का अवलोकन कर बच्चों से उनके शोध कार्यों के विषय में बातचीत की गयी।

बाल शोध मेले में बच्चों द्वारा किये गए शोध कार्यों में – बिजली निर्माण की जानकारी, गुरुद्वारे का इतिहास, मेरे गाँव के आदर्श व्यक्ति आदि शामिल रहे।स्टालों के भ्रमण के उपरांत सभी अध्यापकों, अभिभावकों, फाउंडेशन सदस्यों द्वारा बैठक में अपने अनुभव साझा किये गये और सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए और बेहतरीन प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

उक्त शोध मेले में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों,छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों सहित फाउंडेशन के सदस्य आलोक सिंह, दिब्य प्रकाश, सोमू, इफा, मुफ़ीना, श्रेया ने सहयोग एवं प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

कार्यक्रम में मौजूद अध्यापकों में करुणेश् (BRC समंवयक), लक्षमण सिंह नेगी, प्रकाश पांडेय, प्रदीप शर्मा, देवेंद्र सिंह, बीना पांडेय, कमाल बिष्ट, धर्मपाल गंगवार, रीता दीपक, ममता, पूजा भट्ट सावित्री बिष्ट, पुष्पांजलि, अरविंद गहलोत आदि शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  कवि श्याम वीर सिंह 'चातक' के आयोजन में बही काव्य रस धार,वरिष्ट कवि व साहित्यकार डॉक्टर रूपचंद शास्त्री "मयंक" की अध्यक्षता में कवियों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से बांधा शमा

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page