टनकपुर के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री धामी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में किया प्रतिभाग,नगर पालिका के 13 वाहनों को हरी झंडी दिखा किया रवाना,लाभार्थियों को बांटे चेक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर टनकपुर पहुंचे सीएम धामी ने टनकपुर के गांधी मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रतिभाग किया। इस योजना के तहत लगाए गये शिविर में तमाम स्टालों का सीएम धामी ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने नगर पालिका के 11 वाहनों को ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा रवाना कियाl

इसके साथ ही सीएम धामी ने लाभार्थियों को चेको का वितरण, दस महिलाओ को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण, नौ महिला समूहों को एक एक लाख के चेको का वितरण किया, इसके आलावा दस गर्भवती महिलाओ की गोद भराई कार्यक्रम में शिरकत की। गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है, परन्तु आज देशवासियों ने इस यात्रा की कमान स्वयं संभाल ली है। देश के सभी राज्य के लाभार्थी इस यात्रा को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में विभिन्न लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा यात्रा का संकल्प 2047 तक भारत को हर प्रकार से विकसित करना है । जिसके लिए प्रमुख विभागों द्वारा सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए मोदी की गारंटी के रूप में यह वाहन हमारे राज्य के कोने-कोने तक पहुंच रहा हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत राज्य में 63 हजार से भी अधिक प्रतिभागियों को अभी तक तमाम योजनाओं का लाभ मिल चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: खरही गांव में चल रही श्रीकृष्ण लीला की मची हुई है धूम,श्रीकृष्ण भगवान की भक्ति से सराबोर से स्थानीय जन मानस ‌ ‌

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को उचोलिगोठ निवासी गीता देवी की बाघ से जान बचाने वाली जानकी देवी और पार्वती देवी तथा टनकपुर चम्पावत हाइवे में गुलदार से एक व्यक्ति को बचाने पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह धामी को भी सम्मानित किया।इस दौरान मुख्यमंत्री धामी द्वारा एन आर एल एम के अंतर्गत 9 महिला समूह को एक-एक लाख, सहकारी विभाग के 10 साधन सहकारी समितियो को 13 लाख के चेक वितरित किये l

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पूर्णागिरी धाम में वर्ष भर मेला आयोजित करने के साथ ही धाम का ट्रस्ट बनाने की दिशा में भी की जाय पहल,मेले की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए गठित किया जाए पूर्णागिरी विकास प्राधिकरण

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, जिला अध्यक्ष भाजपा निर्मल मेहरा भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, विकास शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य श्याम नारायण पांडे, शंकर दत्त पांडे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार,
हर्षवर्धन सिंह रावत, विजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी दीपक रजवार, जिलाधिकारी नवनीत पांडे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार एडीएम हेमंत कुमार वर्मा एसडीएम आकाश जोशी, सौरभ असवाल,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर भूपेंद्र प्रकाश जोशी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण विभिन्न क्षेत्रों से आए महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, क्षेत्रीय जनता, विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूरन सिंह महरा एवं एआर कॉपरेटिव सुभाष गहतोड़ी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा शारदा नहर में डूबे होटल मैनेजमेंट छात्र का शव सर्च अभियान के चौथे दिन मिला,जिलाधिकारी ने खटीमा पहुंच छात्र के परिजनों को बंधाया ढांढस

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles