मुख्यमंत्री धामी बुधवार को चम्पावत के दुबचौड़ा (लधौली) एवं टनकपुर के कार्यक्रमों करेंगे प्रतिभाग,बहनों द्वारा मुख्यमंत्री को बांधी जाएंगी राखियां,सीएम दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट/टनकपुर(चंपावत)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अगस्त को चम्पावत जिले के सुदूर दुबचौडा एवं टनकपुर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रक्षाबंधन के अवसर पर यहां की बहनें मुख्यमंत्री के आगमन की बाह जोट रही हैं। यह पहला मौका होगा जब दुबचौड़ा (लधौली) क्षेत्र की बहनों को मुख्यमंत्री धामी की कलाई में राखी बांधकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने बताया कि अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 11:55 बजे अस्थाई हेलिपैड दुबचौड़ा में पहुंचेंगे , जहां वे रामलीला मैदान दुबचौड़ा के भव्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।सीएम धामी जी का 1:15 से 2:15 का समय आरक्षित रहेगा उसके बाद वे टनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां गांधी मैदान के रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके पश्चात कार द्वारा टनकपुर से खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पीचा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं को अन्तिम रुप दिया और सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा सहित जिलाध्यक्ष भाजपा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles