लोहाघाट/टनकपुर(चंपावत)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अगस्त को चम्पावत जिले के सुदूर दुबचौडा एवं टनकपुर में सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रक्षाबंधन के अवसर पर यहां की बहनें मुख्यमंत्री के आगमन की बाह जोट रही हैं। यह पहला मौका होगा जब दुबचौड़ा (लधौली) क्षेत्र की बहनों को मुख्यमंत्री धामी की कलाई में राखी बांधकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।
जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने बताया कि अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 11:55 बजे अस्थाई हेलिपैड दुबचौड़ा में पहुंचेंगे , जहां वे रामलीला मैदान दुबचौड़ा के भव्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।सीएम धामी जी का 1:15 से 2:15 का समय आरक्षित रहेगा उसके बाद वे टनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां गांधी मैदान के रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके पश्चात कार द्वारा टनकपुर से खटीमा के लिए प्रस्थान करेंगे।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पीचा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं को अन्तिम रुप दिया और सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा सहित जिलाध्यक्ष भाजपा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।