मुख्यमंत्री धामी की लोहाघाट को बड़ी सौगात, 4 करोड़ की लागत से बनेगा पैदल पुल व सड़क मार्ग,मुख्यमंत्री धामी का विकास उपहार — रूइनगाड़ पुल और जालछीना – गहत्वाड़ सड़क निर्माण को 4 करोड़ की मंजूरी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनपद को ‘आदर्श चम्पावत’ बनाने की संकल्पना को साकार करने की दिशा में विकास के नए आयाम लगातार स्थापित किए जा रहे हैं। उनके निर्देशों के क्रम में राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चम्पावत की लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं को शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं के लिए कुल ₹4,06,72,000/- (चार करोड़ छह लाख बहत्तर हजार रुपये मात्र) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी, आवागमन सुविधा और आधारभूत ढांचा सुदृढ़ होगा।

स्वीकृत परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है —

रूइनगाड़ में 38.00 मीटर पैदल सेतु का नवनिर्माण — राज्य योजना के अंतर्गत इस कार्य हेतु ₹155.41 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सेतु के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक सुविधा मिलेगी तथा बरसात के दौरान मार्ग अवरुद्ध होने की समस्या से राहत मिलेगी।

छिनकाछीना–सिमलखेत मोटर मार्ग का जालछीना–गहत्वाड़ तक (4.5 कि.मी.) निर्माण कार्य — इस कार्य हेतु ₹251.31 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह मोटर मार्ग दुर्गम गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा और गति प्रदान करेगा।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि दोनों परियोजनाओं के कार्य मानकों एवं गुणवत्ता के साथ शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि “इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से न केवल क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में भी नई संभावनाएँ विकसित होंगी।”

अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग लोहाघाट श्री हितेश कांडपाल ने बताया कि दोनों योजनाओं के प्रारंभिक क्रियान्वयन हेतु ₹20,000/- की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। उन्होंने कहा कि “टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर दोनों कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘आदर्श चम्पावत’ संकल्पना को साकार करने की दिशा में यह स्वीकृति एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे जनपद के सर्वांगीण विकास को नया आयाम मिलेगा।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles