फिर दिखा मुख्यमंत्री धामी का गैरसैण प्रेमबिना प्रोटोकॉल-बिना सुरक्षा के गैरसैण पहुंचे धामी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

गैरसैण(चमोली)-
गैरसैण का यह दौरा बिना किसी सरकारी कार्यक्रम या विधानसभा सत्र के, इस बात का प्रतीक है कि मुख्यमंत्री धामी प्रदेश के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों को लेकर न केवल सजग हैं, बल्कि उन्हें प्राथमिकता भी दे रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ सेना भर्ती को लेकर विभिन्न राज्यों से पहुंचे हजारों युवाओं का टनकपुर में उमड़ा जन सैलाब,सोमवार को सड़को में दिन भर रहा अफरा तफरी का माहौल,प्रशासन ने दिन भर में 93 बसों के माध्यम से पांच हजार से अधिक युवा भेजे पिथौरागढ़,इसके बावजूद भी व्यवस्थाएं हुई फेल,देर शाम तक हजारों युवा रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड सहित सड़को में जमाए हुए है डेरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रचार के विभिन्न कार्यक्रमों और जनसंवाद के बाद बिना किसी प्रोटोकॉल व सुरक्षा के अचानक गैरसैंण
पहुंच गए।

मुख्यमंत्री के इस अप्रत्याशित आगमन की खबर जैसे ही गैरसैंण के अधिकारियों को मिली, वे हैरान रह गए। यह इसलिए भी खास है क्योंकि राज्य गठन के बाद से अब तक किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम या सूचना के गैरसैंण का दौरा नहीं किया। लेकिन मुख्यमंत्री धामी का बार-बार गैरसैंण आना उनके इस क्षेत्र के प्रति विशेष संवेदनशीलता और लगाव को दर्शाता है। यह उनके नेतृत्व की समर्पित सोच और जमीनी जुड़ाव को रेखांकित करता है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page